December 13, 2025

फिर धर्मांतरण के आरोप में सामने आया यीशु दरबार का नाम

0

फिर धर्मांतरण के आरोप में सामने आया यीशु दरबार का नाम

प्रयागराज नैनी में युवक का धर्म परिवर्तन कराकर और लोगों को लाने का दबाव बनाने व युवक से मारपीट करने का मामला बुधवार को उजागर हुआ था। जिस मामलें मे नैनी पुलिस ने जिम गठित कर जाँच शुरु करा दी है। आपको बता दें अरेल निवासी युवक अनिल कुमार भारतीया ने बुधवार को पुलिस को शिकायत पत्र देकर यह बताया कि एक माह पहले उसके घर रिश्ते के मामा और मौसा आए जो साथ में खाने पीने का सामान भी लाए थे। खाने पीने के बाद युवक को यीशु दरबार स्थित किसी व्यक्ति से मिलाएं। जो युवक को पांच हज़ार रुपए दिए और आगे राजू और राकेश के अनुसार करने के लिए युवक को कहा गया। वहां झाड़ फूंक करने के बाद गले में लोकेट पहना दिए। उसके बाद युवक को घर लाकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया युवक का कहना है कि बाद में मुझसे और व्यक्तियों के लाने का दबाव बनाया जाने लगा जिससे परेशान होकर युवक अनिल भारतीय ने पुनः अपने हिन्दू देवी देवताओं की पूजा अर्चना करने लगा। इस बात से नाराज़ होकर युवक के मामा और मौसा ने युवक अनिल के साथ मारपीट और गाली गलौच करने लगे। जिसको लेकर नैनी कोतवाली में युवक ने प्रार्थना पत्र देकर धर्म परिवर्तन से बचने की गुहार लगाई थी।सूत्रों की मानें तो इसी मामले को लेकर कल देर रात नैनी पुलिस ने आरोपी राजू और राकेश को पूंछताछ के लिए उठा लाई है। दोनों आरोपी अभी भी पुलिस कस्टडी में हैं। दिनभर पुलिस आरोपियों से पूछताछ करती रही। पीड़ित युवक को पैसा देने वाले और गले में लोकेट व जल पिलाने वाले पादरी सुआट्स के कर्मचारी हैं। जो आर बी लाल के काफ़ी करीबी हैं। पादरी यीशु दरबार में आर बी लाल के ट्रांसलेटर रहे हैं जो वर्तमान में सुआट्स के ही एक डिपार्टमेंट में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। गुप्त रूप से युवक ने फोटो देखकर पहचान करने का दावा किया है।
पूरे मामले को लेकर हिन्दूवादी संगठनों और भाजपा के लोगों में खासी नाराज़गी भी है। इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री जैव्रत सिंह ने अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा कि मामला बहुत गंभीर है। पुलिस को चाहिए कि तुरंत एफ आई आर दर्ज कर धर्मांतरण माफियाओं पर कार्यवाही करे। नैनी के आस पास दसको से धर्मांतरण का कार्य चल रहा है। ऐसे ही गरीब हिन्दुओं का खासतौर पर हमारे दलित हिन्दू समाज को निशाना बनाकर उनका धर्मांतरण करा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे