December 4, 2024

कौशांबी में सीएम योगी ने प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में किया विशाल जनसभा को संबोधित

0

कौशांबी में सीएम योगी ने प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में किया विशाल जनसभा को संबोधित

कौशाम्बी में सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ। सीएम आदित्य नाथ योगी ने भाजपा लोक सभा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा – 4 जून के लिए अभी से ही उत्साह से तैयारी करिए।यूपी के कौशांबी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ। मंझनपुर मुख्यालय में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 4 जून के लिए अभी से ही उत्साह की तैयारी करिए। क्योंकि 4 सौ पार के साथ बीजेपी की सरकार बनने वाली है।बता दू की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कौशांबी लोकसभा क्षेत्र के मंझनपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के लिए अधिक से अधिक मतदान की अपील की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 2014 के पहले का भारत में गरीब भूख से मरता था, किसान आत्महत्या करता था, बेटी सुरक्षित नहीं थी, सीमा पर दुश्मन आक्रमण करता था| आज का भारत बदल चुका है। दुनिया के अंदर भारत को सम्मान से देखा जाता है। अब तो कही पटाखा जोर से फुट जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है ये मैंने नहीं किया है।सीएम योगी ने कहा जब सपा सरकार थी तो कहीं पर खनन माफिया, कहीं पर राशन माफिया और कही पर भूमाफिया हावी होकर गरीब के हिस्से को हड़प जाता था। तब इनकी जुबां सिली रहती थी। माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश में उनकी कहीं नहीं चल रही है क्योंकि उसे मालूम है इन्हें कभी वापस नहीं आना है इसलिए अभी से ये लोग परेशान है।
समाजवादी पार्टी का मतलब जिसका संस्कार से कोई मतलब ना हो, वह बड़ों को जबरदस्ती धक्का देकर बाहर कर देते हैं। यह लोग ठीक उल्टा काम करते हैं। जैसे राम भक्तों पर गोली चलाते थे और देशद्रोहियों का मुकदमा वापस लेने का काम करते थे। उनके समय के कारनामे अगर उजागर हो जाए तो यह कहीं मुह दिखाने के काबिल ना रहे।सीएम ने कहा कि क्या पूजा पाल का पति पिछड़ा नहीं था, क्या उमेश पाल पिछड़ा नहीं था, लेकिन इन लोगों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। मुझे याद है, प्रयागराज की एक बूढ़ी मां ने मुझसे कहा कि मेरे पति को मार कर, मेरी जमीन माफिया ने छीन लिया। मैंने उस मां को कहा था कि तुम चिंता मत कर मैं उस माफिया को मार कर उसे मिट्टी में मिला दूंगा। उस महिला का 10 बीघा जमीन वापस कराया, उस माफिया की अवैध जमीन पर बुलडोजर चलवाया था।

प्रत्याशी विनोद सोनकर के वीडियो क्लिप का किया जिक्र

प्रत्याशी विनोद सोनकर की तारीफ करते हुए कहा कि विनोद सोनकर कौशांबी की सेवा करता है लेकिन जब मैं त्रिपुरा जाता हूं तो वहां पर विनोद सोनकर सेवा करता दिखाई देता है। हाल ही प्रत्याशी विनोद सोनकर के कई वीडियो क्लिप वायरल हुए थे, जिसके बारे में योगी आदित्यनाथ ने ज़िक्र करते हुए कहा कि, तमाम ऑडियो एवं वीडियो बनाकर लोगों को गुमराह करेंगे, लेकिन उनके झांसे में नहीं आना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के साथ खिलवाड़ होने जा रहा है, इसे नहीं होने देंगे। जब भी सपा और बसपा का गठबंधन हुआ है। इन लोगों ने महामारी लाने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *