November 7, 2024

कभी आत्महत्या को मजबूर होते किसानों के चेहरे पर आज खुशी की लहर है – नीरज त्रिपाठी

0

कभी आत्महत्या को मजबूर होते किसानों के चेहरे पर आज खुशी की लहर है – नीरज त्रिपाठी


प्रयागराज। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने आज मेजा बारा और करछना विधानसभा में व्यापक जनसंपर्क करते हुए किसान मोर्चा सम्मेलन में जनसंवाद किया.
यूनाइटेड कालेज में आयोजित किसान सम्मेलन में प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष कामेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हुए कहा कि आज देश का किसान पूरी तरह से खुशहाल है.देश की अर्थव्यवस्था के रीढ़ के रूप में अन्नदाता ने भारत का एक विशिष्ठ स्थान बनाया है.बिजली पानी खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान भाइयों को इससे निजात मिलने के साथ साथ अनाज का अधिकतम मूल्य दिलाने का काम पार्टी ने किया है.कभी आत्महत्या को मजबूर होते किसानों के चेहरे पर आज खुशी की लहर है.अनेक प्रकार से सब्सिडी देकर किसानों के बेहतर जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त कर गांव और सुदूर क्षेत्रों में भी आवागमन आवास स्वास्थ्य शिक्षा पर उल्लेखनीय कार्य हुए है.तालाबों और सरकारी जमीनों को भूमाफियाओं से मुक्त कराया.
सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी ने आज मुट्ठीगंज.चौक.साउथ मलाका.बलुआ घाट.लेबर चौराहा नैनी एवं खरकौनी में जबरजस्त जनसंवाद कर मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.
महापौर गणेश केशरवानी और पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने अनेक शक्ति केन्द्र पर बैठक लेकर बूथ स्तर तक की तैयारियों का जायजा लेकर आगामी तैयारियों हेतु कार्ययोजना से अवगत कराया.
एनडीए गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा कि विपक्षी दलों के नाकाम नेताओं ने जनसेवा की जगह आज तक भ्रष्टाचार सेवा के सिवाय और किया ही क्या है.चोर चोर मौसेरे भाई एकजुट होकर सिर्फ जेल जाने के बचने के लिये एक हैं.एनडीए गठबंधन का नेता कौन बड़ा भ्रष्टाचारी होगा ये भविष्य की गर्त में है.ये चुनाव सरकार बनाने का ही नही बल्कि सशक्त राष्ट्र निर्माण और विकसित भारत के संकल्प का है.मोदी जी और योगी जी की डबल इंजन सरकार पुनः सत्ता में काबिज होने जा रही है और किसी भी अपराधी और भ्रष्टाचारी को बक्शा नही जाएगा.आज चौथा चरण का चुनाव है और पूरे देश में भगवा माहौल है निश्चित रूप से अबकी बार चार सौ पार का लक्ष्य पूरा होगा.
पूर्व विधायक नीलम करवरिया ने अपने स्वागत में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस किया.युवाओं महिलाओं किसानों व्यापारियों सभी के हित में सरकार ने काम किया है.आप सभी 25 मई को अपने परिवार पड़ोसी और गांव के एक एक घर की कुंडी खट खटाकर वोट के लिये बूथ पर जाकर कमल का बटन दबाना है और तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है.
प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा कविता यादव त्रिपाठी ने अपने तूफानी दौरे में आज नैनी.ददरी.चाका.मामा भांजा तालाब.डांडी.यादव बस्ती. डांडी एवं इंदलपुर पसियाना के अलावा संत निरंकारी आश्रम मेजा में शामिल होकर अपने पति के लिये वोट मांगते हुए कहा कि नहरों सड़कों और बिजली का जाल आज सम्पूर्ण देश के दूर दराज क्षेत्र में फैल चुका है इसी कारण विकास कार्य अबाध गति से चल रहा है.भाजपा सरकार आप सभी के आशीर्वाद से लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में सफल हुई है.नारी सशक्तीकरण की दिशा में अनेक ठोस कदम उठाने के साथ ही पिछड़े और दलित वर्ग के उत्थान के लिये ऐतिहासिक कार्य हुए हैं.आज प्रत्येक घरों में सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा हैं.
संसदीय मीडिया प्रभारी देवेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी और नेताओं का पूरे लोकसभा क्षेत्र में आम जनता द्वारा अभूतपूर्व स्वागत हो रहा है और नीरज त्रिपाठी के बेटे. बेटी.भाई और संगठन के लोग अपनी टोलियों संग गांव और शहर की गलियों की ओर निकल पड़े हैं.
आज के कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र एवं विनोद प्रजापति.लोकसभा संयोजक मनोज जायसवाल एवं संयोजक शिवदत्त पटेल.सह संयोजक बब्बूराम द्विवेदी. किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह.रणजीत सिंह कुशवाहा. विधानसभा प्रभारी दक्षिणी सुरेश मौर्य एवं संयोजक ज्ञानेश्वर शुक्ल.मुरारीलाल अग्रवाल.नवरत्न कात्याल.पदुम जायसवाल.शिवेंद्र मिश्र.बृजेश मिश्र.गिरिजेश मिश्र विवेक अग्रवाल.प्रमोद जायसवाल. राजन शुक्ल.संजीव जायसवाल.किशोरी लाल जायसवाल. विद्याधर द्विवेदी.शिवा पाण्डे.लखन केसरी चेयरमैन सिरसा.विनय यादव मण्डल अध्यक्ष सिरसा.संजय श्रीवास्तव कनिष्क ब्लाक प्रमुख.मयंक यादव पार्षद.शशांक शेखर पाण्डे.दीपू जायसवाल एवं सुनीता चोपड़ा पार्षद.अनिल झल्लर. रामजी मिश्र.विनय सिंह.बबीता जायसवाल.पूनम चौधरी.शिवदानी सिंह.आरिफ कादरी.इंतेसार अहमद.पप्पू अंसारी.एहतेशाम रिजवी.शन्नो.गुडिया.मीणा.अनीता.
सरिता.दुलारी.रंजना शिवम पाल.मन्नू सोनकर.बिल्लू यादव.सत्यम राय.कुल्लू प्रजापति.अभिषेक मौर्य.निमिष अरोरा.संजय खत्री.दिनेश कनौजिया समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *