December 4, 2024

घर से ड्यूटी पर जा रहे बैंक कर्मी को बदमाशों ने मारी गोली

0

घर से ड्यूटी पर जा रहे बैंक कर्मी को बदमाशों ने मारी गोली

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के कठघरा शंकर मोड़ के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर से ड्यूटी पर जा रहे एक बैंक कर्मी को बदमाशों ने पीछे से गोली मर दिया । गोली लगने से बैंक कर्मी लहू लूहन हो गया ।

आस पास के लोगों घायल बैंक कर्मी को उपचार के लिए मधुबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा लेकिन स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के घायल बैंक कर्मी को बेहतर उपचार के लिए मऊ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । बतातें चलें कि दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर के रहने वाले सूर्यभान यादव मधुबन थाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक में कैशियर पद पर तैनात हैं । सुबह सुबह सूर्यभान यादव ड्यूटी पर जाने के लिए रसलपुर से मधुबन ड्यूटी पर जा रहे थे कि जैसे ही सूर्यभान यादव कठघरा महलू मोड़ पर पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाए बदमाशों ने सूर्यभान यादव को पीछे से गोली मार दिया । गोली लगते ही सूर्यभान यादव जमीन पर गिर गए और छटपटाने लगे । गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ भागे लेकिन तबतक हमलावर फरार हो गए । ग्रामीणों ने घायल सूर्यभान यादव को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबन में भर्ती कराया लेकिन सूर्यभान यादव की गम्भीर अवस्था को देखते हुवे डॉक्टरों ने सूर्यभान यादव को मऊ जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जहां घायल सूर्यभान यादव का उपचार चल रहा है । वहीं मऊ जिला अस्पताल पहुंची सूर्यभान यादव की नौकरानी ने सूर्यभान यादव की दूसरी पत्नी के ऊपर हत्या का आरोप लगाया । कहां की पिता की दूसरी पत्नी से विवाद चल रहा है हो न हो वही इस घटना में शामिल है । फिलहाल पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *