December 4, 2024

वीरांगन लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर आठ व्हीलर टावर वैगन का शुभारम्भ

0

वीरांगन लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर आठ व्हीलर टावर वैगन का शुभारम्भ

झाँसी।  वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा 08 व्हीलर नई टावर वैगन का शुभारम्भ किया गया | यह टावर वैगन ICF चेन्नई द्वारा निर्मित है जो की 110 KMPH स्पीड से निर्धारित स्थान पर पहुँच सकती है | ज्ञात हो कि जब भी ट्रेन दुर्घटना होती है, रेल पटरी के साथ ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन को सर्वाधिक नुकसान होता है। इससे ट्रेनों का आवागमन ठप हो जाता है। रेलवे सबसे पहले इन्हें ही ठीक कर संचालन शुरू करता है लेकिन ओएचई लाइन टूटने या खराबी पर उसे ठीक करने के लिए मौके पर डीजल इलेक्ट्रिक टावर वैगन का अतिशीघ्र पहुचना अनिवार्य होता है | यह टावर वैगन ओएचई पैरामीटर के मेजरमेंट, खराब उपकरणों को पकड़ने, क्षतिग्रस्त ओएचई ठीक करने, उपकरणों की पुनर्स्थापना करने, मास्ट लगाने, केटेनरी व कांटेक्ट में तार बिछाने के साथ चालू लाइन में भी निरीक्षण करने में सक्षम होते हैं।

ट्रैक को सुरक्षित सुनिश्चित करने, ओएचई के रखरखाव व निरीक्षण व वांछित स्थान पर तेजी से पहुंचने में टावर वैगन बहुत अहम होते हैं। इसमें आठ व्हीलर डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार (डीईटीसी) चार एक्सल दोनों दिशाओं में चल सकते हैं। इसमें दोनों सिरों पर ड्राइविंग केबिन होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *