November 7, 2024

त्रिलोकपुर पुलिस को मिली सफलता,अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़

0

त्रिलोकपुर पुलिस को मिली सफलता,अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़

सिद्दार्थनगर त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया गया।

मुखबीर द्वारा बताये गये मड़ई के समीप पहुचने पर खट -खट की आवाज आ रही थी अपने आप को छिपते छिपाते हुये मड़ई को चारो तरफ से घेर लिया गया हम पुलिस वालों को देखकर अन्दर काम कर रहा ब्यक्ति मड़ई से निकलकर भागने का प्रयास किया,जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया।पकड़े गये ब्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम सलीम पुत्र वसीम निवासी जबजौवा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर बताया। जिसके सम्बन्ध में थाना त्रिलोकपुर में आर्म्स एक्ट का अभियोग मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *