स्टंट ने ली युवक की जान
स्टंट ने ली युवक की जान
सोशल मीडिया में इस समय खतरनाक स्टंट वाले वीडियो देखने को मिलते हैं लेकिन कहीं ना कहीं ऐसे वीडियो शूट करते समय नए युवक और युवतियों की जान तक चली जाती है ऐसा ही एक मामला जनपद के खैराडा गांव का है जहां पर एक 17 वर्षीय किशोर स्कूल की छत पर पैर फंसा कर एक जिम का वीडियो बनवा रहा था और तभी वह पत्थर अचानक टूट जाता है और उसके सिर पर गिर जाता है उसकी वहीं पर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जाती है परिजनों को जब उसकी मौत की खबर मिलती है तो उनका रो रो का बुरा हाल है और पूरे घर पर मातम का माहौल
पूरा मामला जनपद के मटौंध थाना क्षेत्र का है जहां गांव खैराडा का रहने वाला 17 वर्षीय शिवम नाम का एक किशोर इंस्टाग्राम में रील का वीडियो बनाता था और वह गांव के ही एक जूनियर हाई स्कूल में की छत पर एक बड़ा सा पत्थर रखा था जिस पर 15 अगस्त और 26 जनवरी को ध्वजारोहण किया जाता था और वह शिवम अपने दो साथियों को लेकर के स्कूल की छत पर चढ़ जाता है और उसे पत्थर पर पैर फंसा कर वीडियो बनाता है लेकिन तभी वह पत्थर अचानक टूटकर उसके सिर पर गिर जाता है और उसकी वही दर्दनाक मौत हो जाती है उसकेपरिजनों को जब सूचना मिली तो वह तुरंत स्कूल पहुंचे और स्कूल से उसको बांदा जिला अस्पताल लेकर के आए जहां डॉक्टरो ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया
और उसके परिवार में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही उसके पिता का कहना था कि वह लड़का मेरा वीडियो बनाता था और वीडियो बनाते समय हादसा हुआ और वही प्रत्यक्षदर्शी जो उसका साथी अन्नु वीडियो शूट कर रहा था उसने बताया कि वह अक्सर ऐसे खतरनाक वीडियो बनाता था और वह उस दिन भी छत पर उल्टा लटक कर जिम का एक वीडियो बना रहा था लेकिन पत्थर कमजोर था और अचानक उसके सिर पर गिर गया और उसकी वही पर ही दर्दनाक मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया है
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेन्द्र गुप्ता