November 7, 2024

बूंद बूंद के पानी को तरसते ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रर्दशन

0

बूंद बूंद के पानी को तरसते ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रर्दशन

सोनभद्र जिले में इन दिनो प्रचंड गर्मी से ज्यादातर इलाकों के हैंडपंप कुंए, तालाब व नदी सुख गए हैं ऐसे में पहाड़ी इलाका होने की वजह से लोगो को पीने के पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है जिसकी वजह से ज्यादातर इलाकों में पानी को लेकर आहाकार मचा हुआ है। ग्रामीण इलाकों के साथ साथ शहरी क्षेत्रों में भी पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं। चुवावी मौसम में पानी एक बड़ा मुद्दा बन सकता है।

जिले के नगवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंडरी के सहपुरवा गांव में पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने आज शनिवार को हाथो में बाल्टी , डिब्बा लेकर प्रदर्शन किया और पानी की व्यवस्था जल्द ठीक करने की मांग किया। ग्रामीणों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए नेताओ को गांव में वोट ना मांगने की चेतावनी भी दी।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की गांव में हैंडपंप खराब हो गया है कुछ हैंडपंप पानी छोड़ चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया की आस पास हैंडपंप भी बिगड़ गया है। हर घर जल नल योजना से भी पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा है जिससे हम सब को पानी पीने के लिए भी नहीं मील पा रहा है। दूर दराज से बाल्टी डिब्बा में पानी लाना पड़ रहा है।

वही नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते सुमन देवी, जवाहर लाल, मुरली मनोहर, कांग्रेस भारती, नीतीश कुमार, सरस्वती देवी, लीलावती देवी आदि ने बताया कि हम सब पीने के लिए गन्दा पानी तालाब से लाकर पी रहे हैं। ग्राम प्रधान से बताने के बाद भी न तो टैंकर से पानी सप्लाई कराया जा रहा है और न ही हर घर जल नल योजना से ही पानी सप्लाई कराया जा रहा है। अगर जल्द पानी की व्यवस्था नही होती तो जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठ कर अनशन किया जाएगा।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *