November 7, 2024

जनता के भरोसे को कायम रखना ही मेरी पहली प्राथमिकता – नीरज त्रिपाठी भाजपा सांसद प्रत्याशी

0

जनता के भरोसे को कायम रखना ही मेरी पहली प्राथमिकता – नीरज त्रिपाठी भाजपा सांसद प्रत्याशी

 

(प्रयागराज) संसदीय क्षेत्र मे जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है,जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है,आज भाजपा प्रत्याशी द्वारा तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए मेजा विधानसभा मे घर घर जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं,स्वर्गीय केशरी नाथ त्रिपाठी की राजनीतिक पृष्ठ भूमि से बीजेपी ने इस बार उनके बेटे श्री नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है,श्री नीरज पार्टी के फैसले को सही साबित करने के लिए अपने लोकसभा क्षेत्र में पूरे दमखम के साथ लोगों के बीच डटे हुए हैं,मेजा में एक सभा को संबोधित करते हुए बात कही कि आपकी समस्याओं का समाधान करना ही मेरा पहला कर्तव्य है और सरकार द्वारा जो भी योजनाएं जनकल्याण के लिए चलाई जा रही है,उसका लाभ हर एक व्यक्ति के पास सुचारू रूप से पहुंचे यही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी,पिछले 10 सालों में मोदी सरकार के द्वारा देश की प्रगति और विकास ने जो रफ्तार पकड़ी है इसका असर प्रयागराज शहर से लेकर गांव तक गली मोहल्ले में आप सभी को दिख रहा है,विकास के पथ को कायम रखने के लिए आपके हर एक वोट की जरूरत भाजपा को है,भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के सरल एवं विनम्र भाव से लोगों में चर्चा का विषय भी बना हुआ है,और मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित भी कर रहे हैं,कार्यक्रम मांडवी दुबे सविता त्रिपाठी मनोज दुबे ग्राम प्रधान रविंद्र नाथ शुक्ला राजेंद्र प्रसाद शुक्ला राम शिरोमणि महेंद्र नाथ मिश्र रमेश मिश्रा हजारों की संख्या में सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *