December 2, 2024

नाश्ता बनाते समय एलपीजी गैस सिलेंडर चूल्हे मे लगी आग ,5 लोग आग से झुलसे

0

नाश्ता बनाते समय एलपीजी गैस सिलेंडर चूल्हे मे लगी आग ,5 लोग आग से झुलसे

 

सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में शनिवार की सुबह 7 बजे नाश्ता बनाने के लिए गैस चूल्हे को जलाते समय आग से 5 लोग झुलस गए ,पांचों घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया |

पांचों का इलाज यहां सीएचसी पर पर चल रहा है | घायलों में 8 से 10 वर्ष के तीन बच्चे हैं|प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय *सूर्यदेव मेहता पुत्र स्वर्गीय दशु मेहता* निवासी ग्राम झुनका थाना धुरकी जिला गढ़वा झारखंड अपने दो बच्चे क्रमशः *10 वर्षीय अनूप कुमार व 8 वर्षीय राहुल कुमार* के साथ दो दिनों पूर्व दुद्धी के बीडर गांव में अपने बहनोई विनोद कुशवाहा के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में आये हुए थे |सूर्यदेव आज सुबह नाश्ता बनाने के लिए जैसे ही गैस चालू कर माचिस जला रहे थे,कि जैसे ही माचिस जलाया एकाएक आग की तेज लपटे उठी जिसके चपेट में पांच लोग आ गए ,

जिसमें सूर्यदेव सहित उनके पास खड़े उनके दोनों बच्चे अनूप व राहुल सहित 10 वर्षीय किशन कुमार पुत्र शंकर कुमार निवासी झारखंड तथा 35 वर्षीय सविता देवी पत्नी कमलेश कुशवाहा निवासी बीडर झुलस गए । सभी आग से झुलसे लोगों को पास के प्राइवेट अस्पताल में उपचार करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर प्रवीण के द्वारा लोगों का इलाज चल रहा है।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे