March 16, 2025

अटूट बंधन क्लब के तत्वाधान में आज होटल ट्यूलिप में एक महिलाओं के लिए होली मिलन समारोह

0

अटूट बंधन क्लब के तत्वाधान में आज होटल ट्यूलिप में एक महिलाओं के लिए होली मिलन समारोह

का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मौके पर उसकी संथापाक श्रीमती शिवाली पीटर जी के द्वारा किया गया था।आयोजन का कार्य भार नेहा अग्रवाल ने सम्भाला और इस कार्यक्रम में सरोज रंजन, अंशुलिका अग्रवाल, श्वेता रंजन जी ने सहयोगी भूमिका निभाई।

इस होली मिलन समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पूनम गुप्ता थी जो कि मोदीकेयर कंपनी में GBD की पोस्ट पर है। इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई अनेक क्षेत्र की महिलाये (जिसमे से पूजा , नीतू, शिखा, सीमा भौमिक, अंशिका रंजन, सारिका, नीलम, चांदनी, प्रीति,श्रेया, दुर्गेश नंदिनी, मृदुला, संगीता, अर्चना, पूर्णिमा केशरी आदि) सम्मिलित रही

इस क्लब का मात्र उद्देश्य विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं को आपस में संपर्क में रखना है। जिससे किसी भी दैनिक कार्य को आसानी से पूर्ण कराया जा सके।और वो महिलाए जो घर के साथ बाहर काम भी करती उनको अपनी खुशी मानने का समय नहीं मिलता जिसके लिए इस तरह का कार्यक्रम में समलित होने से उनको भी खुशी मिलती है।

इस कार्यक्रम में अटूट बंधन क्लबके माध्यम से और अपने क्लब की तरफ से महिलाओं को एक संदेश दिया है। लोक तंत्र का सबसे बड़ा पर्व आ रहा है। इस पर्व पर हमेशा महिलाओं की भागेदारी काम होती है।लेकिन इस बार हम महिलाए बाहर निकल कर लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा भी बनेंगे और अपनी अपनी भागीदारी अपने मतों के जरिए दर्ज कराएंगे

इस मौके पर बच्चो और महिलाओं ने कई तरह के खेल में भाग लिया और बहुत आनंद उठाया। इसमें एक बच्चो का जोड़ा राधा कृष्ण की जोड़ी में भी नजर आए।इन बच्चो को पुरस्कृत करने का काम भी किया गया है।साथ ही उन महिलाओं का सम्मान भी किया गया जिन्होंने अपनी सहभागिता दर्ज कराई थी

क्लब के द्वारा आयोजित इस होली समारोह में सबने पूर्ण रूप से आनंद उठाया और सब आपस मे एक-दूसरे के सहभागी बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे