February 9, 2025

चंदला में मंच से जमकर गरजे सीएम मोहन यादव वीडी शर्मा के लिए मांगे वोट

0

चंदला में मंच से जमकर गरजे सीएम मोहन यादव वीडी शर्मा के लिए मांगे वोट

गिनाई मोदी की योजनाएं , कांग्रेस को जमकर कोसा,चंदला सरबई,गौरिहार की मिली सौगातें*

*चंदला* आगामी लोकसभा की तैय्यारी को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज चंदला पहुंचे जहां पर उनका पूरी गर्मजोशी से स्वागत हुआ।।
हैलीकॉप्टर से चंदला पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव का कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार पर महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर और पुष्प वर्षा कर बैंड बाजों के साथ भव्य स्वागत किया।
कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम जब मंच पर पहुंचे तो उनके साथ पहुंचे खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का विशाल पुष्प माला पहनाकर मंत्री दिलीप अहिरवार, पांचों मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम, मनोज त्रिवेदी, सदानंद गौतम, अवधेश यादव, नीरज चतुर्वेदी, अमित वाजपेई, पप्पू गर्ग,अंशू हर्षित शुक्ला एवं तामाम भाजपाई ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव और वीडी शर्मा ने हाथ उठाकर जानता का अभिवादन स्वीकार किया।।
मंच से मुख्यमंत्री मोहन यादव जमकर गरजे और बोले अंग्रज़ों के बाद कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा की बड़ी जीत होगी इस डर से कांग्रेस ने पहले ही यहां से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है और समाजवादी पार्टी का नाम लेते हुए कहा कि इसी पार्टी ने राम मंदिर कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थी।
मोहन यादव ने मोदी की तमाम योजनाओं का उल्लेख किया और बोले कि राम मंदिर का कांग्रेस ने विरोध किया और मंदिर निर्माण के बाद उद्घाटन का निमंत्रण तक स्वीकार नहीं किया।।
सीएम बोले कि राम मंदिर के बाद अब कृष्ण जन्म भूमि की बारी है। उन्होंने कहा कि इस बार मोदी जी के नेतृत्व में 400 पार होंगे और देश में लगातार विकास कार्य होंगे और मध्यप्रदेश नंबर वन राज्य बनेगा।
केन बेतवा लिंक परियोजना से क्षेत्र में खुशहाली आएगी।
साथ ही मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा की चुनाव के बाद आचार संहिता खत्म होने के बाद चंदला नगर परिषद और सरबई गौरिहार नगर पंचायत बनाए जाएंगे।।

*वीडी शर्मा ने भरी हुंकार*
खजुराहो से उम्मीदवार वीडी शर्मा ने मंच से अपने तेवर दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न तो प्रत्याशी है और न ही कार्यकर्ता बचे हैं ।
उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता चुनाव लड़ते हैं और चुनाव जीतते हैं।
इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 400 पार होंगे और खजुराहो से इतनी बड़ी जीत होगी कि पूरे देश में इतिहास बनेगा।।
उन्होंने जनता से भाजपा को वोट देने की बात कही और बोले कि जो लोग गलती से अन्य पार्टियों में चले गए हैं उन्हें भी वापस पार्टी में जोड़ा जाए।
उन्होंने साथ ही कहा कि प्रत्येक बूथ से 170-170 लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है और चुनाव में इसका सीधा लाभ भाजपा को मिलेगा।।

वहीं चंदला से विधायक एवं राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और सांसद महोदय की तरफ से लगातार क्षेत्र का विकास किया जा रहा है ।।
और जनता से लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करते हुए वोट देने की अपील की।
आज पांचों मंडलों से लगभग 200 से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली जिनमें से कुछ लोग कांग्रेस के पदाधिकारी भी शामिल थे।।
आज चंदला में मुख्यमंत्री मोहन यादव को देखने हुजुम उमड़ पड़ा जिसके लिए पूरी तरह से पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही।।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष बसारी के लिए रवाना हो गए जहां पर आज से बुंदेली उत्सव का शुभारंभ हो रहा है।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट उदय नारायण अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *