माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की खबर- सूत्र
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की खबर- सूत्र
लखनऊ* हार्ट अटैक के बाद कराया गया था बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती, मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत होने की खबर, हालांकि मौत को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं
मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया; सूत्रों के अनुसार पेट मे दिक्कत के चलते फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया; डॉक्टर ने मुख्तार को किया मृत्य घोषित
बांदा के DM और SP मेडिकल कालेज पहुंचे अस्पताल परिसर छावनी में तब्दील वार्ड से अन्य मरीज दूसरे वार्ड में शिफ्ट बाँदा SSB के भारी फोर्स राजकीय मेडिकल कॉलेज आ चुकी है
हॉस्पिटल के बाक़ी तीमारदारों को बाहर निकाल दिया गया है, जेल के अफसर किसी से बात नहीं कर रहे, पुलिस बल बढ़ाया जा रहा है, मुख़्तार के परिजन ग़ाज़ीपुर से बाँदा जाने के लिये निकल गये है
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह