October 13, 2024

नैनी मे हो रहे अवैध बालू खनन करा रहे लोगों की अब खैर नहीं,क्यूंकि जांच चली गई एक ईमानदार और दमदार अधिकारी के हाँथ

0

नैनी मे हो रहे अवैध बालू खनन करा रहे लोगों की अब खैर नहीं,क्यूंकि जांच चली गई एक ईमानदार और दमदार अधिकारी के हाँथ

प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवरख घाट (शमशान घाट) और श्री सोमेश्वर नाथ घाट के बीच मे अवैध रूप से बनाए गए यमुना पुल के किनारे पर नावों के द्वारा बालू निकालकर डंप कर वाहनों में लादकर बाहर भेजा जा रहा है।जो की पूरी तरह से अवैध हैl लगातार हो रही शिकायत का एस.पी यमुनानगर ने लिया संज्ञान और जांच के लिए ACP करछना को निर्देशित किया l ACP करछना संजय सिंह के बारे मे कहा जाता है की आजतक उन्होंने अपनी पूरी नौकरी मे एक रूपए की रिश्वत नहीं ली l प्रयागराज के बेहद ईमानदार और दमदार अधिकारियों मे गिनती होती है ACP संजय सिंह की और ये बात पूरा पुलिस विभाग भी जानता है l जब से ये जांच ACP करछना संजय सिंह के हांथों मे गई है ना जाने कितनो की नींद हराम हो गई है l रातों को सो नहीं पा रहे वो लोग,क्यूंकि उनके सपने मे ACP संजय सिंह आ रहे हैँ l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे