“फाइब्रोस्कैन और लीवर डिजीज कैंप” का आयोजन
केंद्रीय रेलवे चिकित्सालय में 20 मार्च को “फाइब्रोस्कैन और लीवर डिजीज कैंप” का आयोजन हुआ।
यह कैंप चिकित्सालय के शताब्दी समारोह के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ। इस कैंप में मुख्य वक्ता अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ अनुराग यादव थे। उन्होंने लिवर से संबंधित बीमारियों के कारण तथा बीमारी का पता लगाने के लिए अत्याधुनिक जांच के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया, साथ ही लीवर को कैसे सुरक्षित व स्वस्थ रखें इस पर भी लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर केंद्रीय चिकित्सालय के चिकित्सा निदेशक डॉ एस के हांडू, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश शर्मा तथा अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक प्रशासन डॉक्टर कल्पना मिश्रा ने भी कैंप को संबोधित किया तथा स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी। कैंप के आयोजन में श्रीमती मोदेस्ता टोपनो, श्रीमती सीता रानी गुप्ता, श्रीमती सुमंती, तरुण जैन, राजकुमार, सत्येंद्र कुमार मौर्य तथा श्रवण कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।