पथरा थाना प्रभारी व एसओजी, सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता दो गौकश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
पथरा थाना प्रभारी व एसओजी, सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता दो गौकश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।
सिद्धार्थनगर। गौकशी में वांछित पकड़े गए दोनों गौकश एक पथरा थाना क्षेत्र व दूसरा डुमरियागंज थाना क्षत्रे का निवासी।
गौकश के पास एक अदद तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा के साथ तीन अदद घारदार हथियार पुलिस ने किया बरामद।
पथरा थाना क्षेत्र के बरगदी गांव के सिवान में कुछ दिन पूर्व हुई थी गौकशी।
पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने घटना का अनावरण करने के लिए गठित की थी टीम।
पथरा थाना प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडे मुठभेड़ में बाल बाल बची।
पथरा थाना क्षेत्र के डेडिया नहर से बिसुनपुर गांव जाने वाली सड़क पर हुई मुठभेड़।
संवाददाता, बजरंगी प्रसाद चौधरी