October 13, 2024

उतरांव थाना क्षेत्र के रेहथू गांव के एक खेत से तकरीबन 80 लाख रुपए की अफीम बरामद

0

उतरांव थाना क्षेत्र के रेहथू गांव के एक खेत से तकरीबन 80 लाख रुपए की अफीम बरामद

प्रयागराज। उतरांव थाना क्षेत्र के रेहथू गांव निवासी संतलाल पुत्र बिहारी लाल तकरीबन तीन बिस्वा कृषि भूमि पर अवैध ढंग से अफीम की खेती कर रहा था।

जहां पर सोमवार को सूचना मिलने पर उतरांव पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई एवं एसीपी हंडिया भी मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग एवं आबकारी विभाग को सूचना देते हुए मौके पर बुला लिए। और संयुक्त टीम के द्वारा मौके से खेत में अफीम के खड़े पौधों को कटवा कर गिनती कराया गया। इस दौरान अवैध अफीम का पौधा 1200, फल 1300 सौ, पोस्ता का पौधा, व फल, ढोड, का वजन लगभग 71 किलो 500 ग्राम जिसकी कीमत 80 लाख के आसपास बताई जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान एसीपी हंडिया पंकज लवानिया, तहसीलदार हंडिया आकांक्षा मिश्रा, आबकारी निरीक्षक पारुल चौधरी, थाना अध्यक्ष उतरांव पंकज त्रिपाठी मौजूद रहे। पुलिस ने बताया कि अवैध ढंग से अफीम की खेती करने वाला व्यक्ति पुलिस को देखते ही फरार हो गया । इस मामले में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट संदीप शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे