December 6, 2024

राजनगर जनपद पंचायत में संबल योजना के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

0

राजनगर जनपद पंचायत में संबल योजना के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

राजनगर जनपद पंचायत सभागार में संवल योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे, विधायक जी की उपस्थिति में संवल योजना के तहत पात्र हितग्रहियो के खाते में राशि अंतरण से संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।
मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत राजनगर जनपद पंचायत अंतर्गत राशि जो की सिंगल किल्क के माध्यम से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से राशि अंतरण की, इस अवसर पर विधायक अरविंद पटेरिया ने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भाजपा की सरकार है और भाजपा का मानना है कि देश का हर नागरिक हमारे परिवार का सदस्य है, हम परिवार की तरह सभी की चिंता करते हैं और यही कारण है कि जहां हम आपके सुख में भागीदार हैं तो वही दुख के वक्त में भी आपके साथ खड़े हैं और यह संबल योजना एक उदाहरण है कि मृत्यु उपरांत परिवार के सदस्यों को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से भाजपा सरकार के द्वारा परिजन के लिए ये सहायता राशि है , आज राजनगर जनपद पंचायत के लगभग 54 हितग्राही इस योजना से लाभवांतित हुए ।
कार्यक्रम मैं विधायक अरविंद पटेरिया के अलावा जनपद अध्यक्ष प्रेमवाई कुशवाहा, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र अवस्थी, नगर परिषद खजुराहो के अध्यक्ष अरुण कुमार (पप्पू) अवस्थी, मनीराम कुशवाहा, बाहरपूरवा के पूर्व सरपंच राजू शुक्ला सहित विभिन्न ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक एवं पात्र हितग्राही उपस्थित रहे , कार्यक्रम में जनपद पंचायत राजनगर के सीईओ राकेश शुक्ला,जनपद में पीसीओ बृजेंद्र तिवारी एवं आपरेटर विजय अहिरवार के द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया ।

ख़बरजगत के लिये छतरपुर से उदय नारायण अवस्थी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे