October 13, 2024

विश्व प्रसिद्ध लोकनाथ की शिव बारात निकली

0

विश्व प्रसिद्ध लोकनाथ की शिव बारात निकली

प्रयागराज महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार की शाम में शहर में शिव बरात निकाली गई। बरात में भूत-पिचास बराती बनकर नाचते-गाते हुए आगे बढ़ रहे थे।

बरात में भगवान शिव व माता पार्वती की मनमोहक झांकी सजाई गई थी, जिसके देख श्रद्धालु प्रफुल्लित हुए।पुरानी बस्ती लोकनाथ से होते हुए आइयापुर तक शिव बरात निकाली गई। घोड़े और बैंडबाजों के साथ निकली शिव बरात में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बारात में भूत-प्रेत के वेष में लोगों के बीच भगवान शिव शंकर की सुंदर सी झांकी आकर्षण का केंद्र रही। बरात जहां से भी गुजरी, भक्तों ने हर- हर बम-बम का उदघोष किया। इस दौरान शिवजी ब्याहने चले पालकी सजा के… जैसे गीत पर भक्तों ने जमकर डांस भी किया। सैकड़ों शिव भक्त सम्मिलित हुए।बरात की अगुवाई घुड़सवार केसरिया झंडा फहराते हुए कर रहे थे। ट्रैक्टर-ट्राली, पिकअप व रथ पर भूत-प्रेत बनकर बैठे युवक- युवतियां को देख लोग प्रफुल्लित हो रहे थे। डीजे व शिव भक्ति गीतों तथा डमरू के धुन पर लोग थिरकते हुए बरात के साथ आगे बढ़ रहे थे। एसीपी मनोज कुमार सिंह कोतवाली पुलिस के साथ सुबह से ही मुस्तैद थे क्योंकि आज जुम्मा की नमाज अदा होनी थी और शिव बारात भी निकालनी थी नमाज और शिव बारात को सकुशल संपन्न कराया,
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे