आन लाइन उपस्थिति का शिक्षकों ने किया विरोध, खंड शिक्षा अधिकारी को दिया गया ज्ञापन
आन लाइन उपस्थिति का शिक्षकों ने किया विरोध, खंड शिक्षा अधिकारी को दिया गया ज्ञापन
प्रयागराज। ब्लॉक सैदाबाद के ब्लॉक संसाधन केंद्र सैदाबाद में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा सोमवार को टेबलेट के माध्यम से विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की उपस्थिति तथा मध्याह्न भोजन की सूचना विभागीय अधिकारियों द्वारा आनलाइन भेजने का दबाव बनाने के विरोध मे प्राथमिक शिक्षक संघ सैदाबाद के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में दर्जनों की संख्या में पहुंचे शिक्षकों द्वारा महानिदेशक को सम्बोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी सैदाबाद अखिलेश यादव को सौपा गया।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि विभाग द्वारा केवल टैबलेट उपलब्ध कराया गया है। परन्तु टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड नही उपलब्ध कराया गया है। बल्कि अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को अपने ब्यक्तिगत आई डी के माध्यम से सिमकार्ड खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जो कि नियमानुकूल नहीं है। विभागीय अधिकारियों द्वारा सिर्फ शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। इस दौरान मौके पर मौजूद विभिन्न शिक्षकों ने एक स्वर में कहा, कि यदि इस, पर शासन ने विचार नही किया तो भविष्य में जिले व लखनऊ में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर सैदाबाद ब्लॉक के कोषाध्यक्ष अनन्त बहादुर सिंह,
एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारी टी एन पांडेय, प्रदीप पांडेय, पवन बाजपेयी,राजेश सिंह, सलीमुद्दीन, सुरेश तिवारी,दया शंकर गुप्ता, सिद्धार्थ द्विवेदी, रंजना राय, दीपा शर्मा,इन्द्र जीत गुप्त, कमल पांडेय शैलजा झा, सोनिका यादव अंजू देवी आदि शिक्षक शिक्षिकाये मौजूद रहे। रिपोर्ट संदीप शुक्ला