मौनी बाबा को सता रहा जान का खतरा कहा हो सकती है मेरी हत्या
मौनी बाबा को सता रहा जान का खतरा कहा हो सकती है मेरी हत्या
धर्म के सबसे बड़े मेले माघ मेले में हर साल आने वाले मौनी बाबा ने अब लगाई है मदद की गुहार मेला छोड़ने का किया ऐलान बताया जान का खतरा मोनी बाबा का आरोप है कि बीते दिनों धर्म संसद में उन्होंने हंस कूप मामले में समर्थन किया था जिस पर सत्यम योगी ने कब्जा कर रखा है वहीं अब मेला खाली होते हुए सन्नाटा देखा गया तो मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है वहीं मौनी बाबा की शिकायत पर उनके शिविर में सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी लगा दिया है।
मौनी बाबा का कहना है उनके ही शिविर के सामने क्रिया योग का आश्रम का शिविर है जब वह मथुरा के लिए पूजा अर्चना और अनुष्ठान कर रहे थे उसी समय क्रिया योग से कुछ महिलाएं आती हैं अनुष्ठान रोकने की कोशिश करती है और उनके लाउडस्पीकर बंद करने की बात करती हैं साथ ही कहती है कि अगर तुमने बंद नहीं किया तो इसका अंजाम बुरा होगा । और उनके शिविर के सामने पूजा करने के दौरान लाउडस्पीकर लगी गाड़ी खड़ी करके पूजा रोकने की भी कोशिश की मोनी बाबा का कहना है कि उनको क्रिया योग के लोगों से जान का खतरा है और किसी समय भी उनकी हत्या हो सकती है जिसको लेकर मेला छोड़ने के लिए विवश है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह