December 26, 2024

स्कूटी सवार पिता और पुत्री को ईंटों से भरे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पुत्री की ट्रैक्टर के नीचे दबकर हुई मौत

0

स्कूटी सवार पिता और पुत्री को ईंटों से भरे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पुत्री की ट्रैक्टर के नीचे दबकर हुई मौत

बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव के रहने वाले रामशरण विश्वकर्मा की 19 वर्षीय पुत्री पूजा विश्वकर्मा की शादी तय हुई थी।

जिसको लेकर स्कूटी में सवार होकर, दोनों पिता और पुत्री मार्केट करने के लिए शनिवार को कमासिन गए हुए थे, जिसमें सामान खरीद कर और लड़की के लिए लहंगा बुक करने के बाद शाम करीब 6 बजे अपने गांव स्कूटी से दोनों पिता और पुत्री जा रहे थे। तभी गांव के पहले ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ईंटों से भरा ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया, जिससे स्कूटी सवार दोनों पिता और पुत्री सड़क पर गिर पड़े, जिससे पुत्री पूजा ट्रैक्टर के पहिए की चपेट पर आ गई। जिसकी पूजा की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया, वहीं मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर शनिवार की रात्रि करीब 9 बजे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। वही ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। और आगे की कार्यवाही की जा रही है। वहीं परिजनों ने बताया की 4 मार्च को मृतक लड़की पूजा की इंगेजमेंट का कार्यक्रम था। और 18 अप्रैल को शादी तय हुई थी, जिसको लेकर पिता के साथ मार्केट गई थी। और वहां से लहंगा बुक करने के बाद घर जा रही थी, तभी रास्ते में सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं मृतक पूजा के पिता रामशरण ने ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ कमासिन थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की जाने की मांग किया है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *