September 17, 2025

वन विभाग ने सीज किया कोयला लदे चार ट्रक , मचा हडकंप। बगेर कागजात के सिंघरौली से उड़ीसा जा रहा था कोयला

0

वन विभाग ने सीज किया कोयला लदे चार ट्रक , मचा हडकंप। बगेर कागजात के सिंघरौली से उड़ीसा जा रहा था कोयला

सोनभद्र जिले में वन उपखिज के चोरी किये जाने का खेल बहुत पुराना है और यह खेल कभी विभाग के मिली-भगत तो कभी वगैर विभाग की जकड़ी के अंजाम दिया जाता है ।

हालांकि कभी कभी वन विभाग के द्वारा कार्यवाही भी की जाती है ऐसा ही मामला आज बभनी वन क्षेत्र का है जहां रात्रि गस्त के दौरान अवैध कोयला लेकर उड़ीसा जा रहे चार ट्रेलर ट्रक को पकड़ कर सीज कर दिया। दरअसल जांच के दौरान वाहनों पर कोई वैध कागजात नहीं मिले ट्रको पर कोयला लदा था और यह कोयला मध्य प्रदेश सिंगरौली से उड़ीसा के लिए ले जाया जा रहा था । हालांकि यह पकड़ी गई ट्रेलर ट्रको से इस बात का खुलासा हुआ है कि लगातार अवैध और चोरी का कोयला परिवहन किया जा रहा है। फिरहाल इस मामले में उप प्रभागीय वनाधिकारी का कहना है कि ने बताया कि मध्य प्रदेश से उड़ीसा के लिए जा रहा था मध्य प्रदेश ट्रैकों ने रवन्ना लिया था लेकिन उत्तर प्रदेश की सीमा में आने के बाद कागजात को एक्सचेंज नहीं किया और ना ही ट्रांजिट शुल्क जमा किया जिसको देखते हुए इन गाड़ियों को डिटेन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की टीम के द्वारा आज 4 ट्रेलर ट्रैकों को चीज किया गया दरअसल इन ट्रैकों पर कोयला लोड कर उड़ीसा के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन इन ट्रैकों के पास कोई भी वैध कागजात नहीं मिला इसके वजह से वन विभाग की टीम द्वारा इन्हें सीज कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है हालांकि इस मामले में उप प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकूट ने बताया कि जब भी किसी प्रदेश की सीमा पर वन उपखनन का परिवहन किया जाता है तो रवन्ना लिया जाता है इन ट्रैकों ने मध्य प्रदेश में रवन्ना लिया था, लेकिन उत्तर प्रदेश में आने के बाद रवन्ना नहीं लिया गया और ना ही ट्रांजिट शुल्क जमा किया गया जिसको देखते हुए इन ट्रैकों को डिटेल कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे