उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल गाडियों का संचालन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल गाडियों का संचालन
प्रयागराज। दिनांक 17 एवं 18 फरवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों तथा रेल यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके दृष्टिगत प्रयागराज मंडल द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं की गई है। इस परीक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों में सिविल पुलिस से समन्वय स्थापित कर मण्डल द्वारा कार्ययोजना बनाई गई है । इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रयागरज जंक्शन पर मेला हेतु बने “यात्री आश्रयों” को अभ्यर्थियों के लिए खोल दिया गया जिसका अभ्यर्थियों ने भरपूर प्रयोग किया और दूर दराज से आने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके परिवार के लिए यह वरदान साबित हुआ | इसके अतिरिक्त प्रयागराज मंडल द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रयागराज जंक्शन से 08 स्पेशल गाड़ियां, कानपुर से 08 तथा इटावा एवं मैनपुरी से 04 स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। प्रयागराज से कानपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं सतना की ओर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा| कानपुर सेन्ट्रल से से लखनऊ, प्रयागराज एवं टूंडला की ओर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा तथा मैनपुरी/इटावा से कानपुर एवं टूंडला के लिए इन स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। स्पेशल ट्रेनों के संचालन का *संभावित समय* निम्न प्रकार से हैं, जिसको आवश्यकता के अनुरूप परिवर्तित किया जा सकता है|
*प्रयागराज जंक्शन से*
1. प्रयागराज से कानपुर की ओर 14 बजे दोनो दिन
2. प्रयागराज से पंडित दीनदयाल उपाध्याय ज. की ओर 14.30 एवं 19.00 बजे दोनो दिन
3. प्रयागराज से सतना की ओर 20.30 बजे दोनो दिन
*कानपुर सेन्ट्रल से*
1. लखनऊ की ओर 15 एवं 17 बजे दोनो दिन
2. प्रयागराज की ओर 14 बजे दोनो दिन
3. टूंडला की ओर 19 बजे दोनो दिन
*मैनपुरी/इटावा से*
1. कानपुर की ओर 14 बजे दोनो दिन
2. टूंडला की ओर 19 बजे दोनो दिन
जनसंपर्क अधिकारी
प्रयागराज मंडल, उत्तर मध्य रेलवे