पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीम के साथ चोरी की घटना में वांछित चोरों के साथ हुई मुठभेड़ में 1 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीम के साथ चोरी की घटना में वांछित चोरों के साथ हुई मुठभेड़ में 1 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान प्रचलित है । थाना उसका बाजार पर पंजीकृत मुकदमा. के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी।
हेतु रात्रि में उप निरीक्षक रोहित कुमार उपाध्याय थानाध्यक्ष उसका बाजार मय हमराह व उप निरीक्षक शेषनाथ यादव प्रभारी एसओजी मय हमराह व उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह।
प्रभारी सर्विलांस की संयुक्त टीम पकडी बाजार पर आगामी कल होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा मे व्यवधान डालने वाले असामाजिक तत्वो के सम्बन्ध मे वार्ता कर रहे थे कि तभी सिद्धार्थनगर से एक मोटरसाइकिल उसका बाजार की तरफ जाने वाले मार्ग के तरफ आ रही थी नजदीक आने पर पुलिस टीम उक्त गाड़ी को हाथ व टार्च से रोकने का इशारा किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल बड़ी तेजी से पुलिस टीम के उपर बाइक चढ़ाने की नियत से आया हिकमत अमली से पुलिस के लोग बच गये। उक्त मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे तथा यह चिल्लाते हुये भाग गये पुलिस वाले है तथा गाली देते हुये तेजी से निकल गये। शक पुस्ता होने पर कि ये दोनो संदिग्ध है अपनी अपनी गाड़ियो मे सवार होकर पुलिस टीम द्वारा इनका पीछा किया गया उक्त मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध महुलानी जाने वाले मार्ग पर मुड़ गये पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया । आगे एक पुलिया पर पहुचते पहुचते संदिग्ध की मोटरसाइकिल अनियन्त्रीत हो गयी पीछे बैठा व्यक्ति मोटरसाइकिल से असंतुलित होकर गिर गया दुसरा संदिग्ध व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गया । समय उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय को निशाना लगाये हुये जान मारने की नियति से फायर कर दिया जो उनके कान के बगल से सनसनाती हुई निकल गई मै बाल बाल बच गये पुनः पुलिस पार्टी ने उक्त संदिग्ध व्यक्ति को आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया लेकिन उक्त संदिग्ध व्यक्ति तत्काल पुनः अपने तमन्चे मे दुसरी गोली भर लिया और कोई उपाय न देखकर पुलिस पार्टी के तरफ से एक फायर थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय द्वारा अपनी सरकारी पिस्टल से व एक फायर SOG प्रभारी शेषनाथ यादव ने अपनी सरकारी पिस्टल से आत्मरक्षार्थ किया गया तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति गिरकर चिल्लाने लगा पुलिस की सिखलाई की विधि से अपने को बचाते हुये रात समय करीब 12.10 बजे उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार / घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी