October 14, 2024

सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गांजा तस्करी करने वालो पकड़ा

0

सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गांजा तस्करी करने वालो पकड़ा

सोनभद्र पुलिस का अनवरत प्रहार, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 5 अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, एक डीसीएम व एक कार से कुल 1 कुन्तल 10 किग्रा मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत गांजा रु0 11 लाख) बरामद

आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यायल) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल दद्दन प्रसाद गोड़ के पर्यवेक्षण में दिनांक 13.02.2024 को थाना करमा व एसओजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय शाम 17.30 बजे थाना करमा क्षेत्र के एसपी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प के पास से 1 अदद कार संख्या UP72BV6618 की डिग्गी में व एक अदद डीसीएम संख्य़ा- CG04LR1522 के डाला में सब्जियों के सड़े गले पत्तों के बीच छिपाकर उड़ीसा प्रान्त के सम्भलपुर से लोड करके रॉबर्ट्सगंज से मीरजापुर के रास्ते जौनपुर ले जा रहे 1 कुन्तल 10 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत गांजा रु0-11 लाख) के साथ 5 नफर अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना करमा पर मुकदमा अपराध संख्या-24/2024 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि उक्त डीसीएम वाहन को आशीष तिवारी उपरोक्त सब्जी लादकर परिवहन करने की बात बताकर किराये पर लिये थे तथा उसके पश्चात हम सभी उक्त डीसीएम में सड़े गले सब्जियों के पत्तियों को लादकर उसी के अन्दर छिपाकर चार बोरियों में गांजा तथा कार की डिग्गी में एक बोरी गांजा उड़ीसा प्रान्त के सम्भलपुर से लोड करके जौनपुर ले जा रहे थे । हम सभी मिलकर गांजा क्रय-विक्रय का कार्य करते हैं तथा जो रुपये मिलते है हम सभी आपस में बांट लेते हैं।

रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे