कैमाहा चेक पोस्ट प्रभारी के अरक्षको के साथ प्राइवेट कर्मचारी द्वारा प्रकाश बम्होरी,घटहेरी क्षेत्र में ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली करने के लग रहे अरोप
कैमाहा चेक पोस्ट प्रभारी के अरक्षको के साथ प्राइवेट कर्मचारी द्वारा प्रकाश बम्होरी,घटहेरी क्षेत्र में ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली करने के लग रहे अरोप
गौरिहार थाना प्रकाश बम्होरी क्षेत्र में कैमाहा चेक पोस्ट प्रभारी के अरक्षकों के साथ प्राइवेट कर्मचारी द्वारा ट्रक ड्राइवरों को जांच के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है।
जहां जांच के नाम पर वाहन चालकों से खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। जहां ट्रक ड्राइवरों का अरोप है थाना प्रकाश बम्होरी अंतर्गत बनाफर ग्रेनाइट से लेकर घटहेरी पीपर कुआं के आसपास चेक पोस्ट के प्रभारी के अरक्षकों द्वारा मनमानी बरती जा रही है। ट्रक ड्राइवर राम प्रसाद, ओमप्रकाश,इमरान खान ने बताया परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा जांच के नाम पर हमें रोका जाता है।कागज पूरे दिखाने के बाद किसी से 3500 तो किसी से 4000 लिए जाते है।तब कहीं जाने दिया जाता है।न देने पर धौंस दिखाते है चलना है तो देना पड़े गा। इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पत्थर उत्खनन से लेकर उसकी कटाई के लिए क्रेशर स्थापित है। जहां बड़े बड़े पत्थरों को उसमें डालकर गिट्टी तैयार की जाती है। उत्तर प्रदेश के बाडर से मध्यप्रदेश में क्रेशरे स्थापित है।जिसको ट्रकों में लोड कर के उत्तर प्रदेश के कबरई,मटौध के रास्ते कानपुर लखनऊ इलाहाबाद बाराबंकी के साथ साथ अन्य जगहों गिट्टी ले जाया जाता है।जिससे यहां दिन रात बड़े बड़े ट्रक,कंटेनरो का आवागमन होता है।इस फायदे में चूक कैसै हो सकती है जनाब बस यहां तो फायदा उठाने वाला चाहिए तो फायदा ही फायदा है। इस फायदे में चूक कैसी क्रेशर मंडी प्रकाश बम्होरी,घटहेरी में रोजाना सैकड़ों ट्रक आना जाना करते हैं।कैमाहा चेक पोस्ट के कर्मचारियों द्वारा जांच के नाम पर अवैध वसूली को अंजाम दिया जा रहा है।कैमाहा चेक पोस्ट के कर्मचारियों की नजर यहां आने जाने वाले ट्रकों में अधिक बनी रहती है। इस से ए कहना ग़लत नहीं होगा कि गाड़ियों को खड़ा करा के अवैध वसूली करने के अरोप असत्य है।जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों को संज्ञान में लेकर कारवाई करना चाहिए।।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट उदय नारायण अवस्थी