September 21, 2024

हादसे में माता पिता सहित तीन भाई बहन खो चुकी बेटी की हो रही शादी ,गरीबी से जूझते बच्ची के बुजुर्ग दादा को मदद दरकार

0

हादसे में माता पिता सहित तीन भाई बहन खो चुकी बेटी की हो रही शादी ,गरीबी से जूझते बच्ची के बुजुर्ग दादा को मदद दरकार

छतरपुर जिले के गौरिहार तहसील के प्रकाश बमहौरी निवासी गंगादीन बंशकार व उनकी पोती सुनीता की है ,

बात पंद्रह साल पुरानी है जब घर की माली हालत ठीक न होने की वजह से गंगादीन के बेटी, नंदकिशोर अपनी पत्नी रामरती व तीन बच्चों के साथ उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बिशनपुरा में मजदूरी करने गए थे,गंगादीन के पास केवल उनकी नातिन सुनीता रुक गयी ,और अचानक 27 जुलाई 2009 को ये दिल दहलाने वाली खबर आई कि जहां नंदकिशोर मजदूरी करने गए थे वहीं एक दीवार ढह जाने के कारण नंदकिशोर उनकी पत्नी रामरती सहित तीनो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी थी इतना ही नही परिवार के दो अन्य लोग भी इस हादसे का शिकार हो गए थे,यानी एक ही परिवार के 7 लोग असमय काल के गाल में समा गए जिसमे 3 मासूम बच्चे भी शामिल थे, इस वज्रपात ने जैसे गंगादीन को तोड़कर रख दिया,लेकिन उनकी नातिन सुनीता का उनके अलावा और कोई सहारा नही था ,लिहाजा कलेजे पर पत्थर रखकर बुजुर्ग गंगादीन ने गरीबी के हालात में सुनीता का पालन पोषण किया,अब सुनीता बड़ी हुई तो दादा गंगादीन को उसके ब्याह की चिंता सताने लगी ,लिहाजा एक अच्छा घर ढूंढकर गंगादीन ने अपनी नातिन की शादी तय कर दी है,सुनीता की शादी आने वाली 14 फरवरी को है ,लेकिन गरीबी के हालात गंगादीन की चिंता का शबब बने हुए हैं ,ऐसे में गंगादीन को अपनी नातिन की शादी के लिए शासन- प्रशासन से मदद की दरकार है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट उदय नारायण अवस्थी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *