विश्व कैंसर दिवस पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लगभग 50 मरीजों को दिया गया निःशुल्क उपचार एवं परामर्श
विश्व कैंसर दिवस पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लगभग 50 मरीजों को दिया गया निःशुल्क उपचार एवं परामर्श
करैली के प्रयागराज हास्पिटल की ओर से लगातार दूसरे वर्ष भी विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर से बचाव का मेदान्ता हास्पिटल लखनऊ के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क उपचार व परामर्श दिया गया। डॉ मोहम्मद जौन हुसैन डॉ राजुल अभिषेक , डॉ मोहम्मद शाकिब की टीम ने महिलाओं में बढ़ते स्तन कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर के नियमित जांच के साच उचित और संतुलित आहार का सेवन करने धुम्रपान से दूर रहने की सलाह दी वहीं मुख तथा गले पेट एवं आंतों का कैंसर मूत्राशय का कैंसर मूत्र गृन्थी का कैंसर ,पित की थैली का कैंसर, थायराइड का कैंसर फेफड़े का कैंसर आदि के बारे में लगभग पचास मरीजों का निःशुल्क उपचार किया
उपचार के बाद कैंसर जागरूकता अभियान के तहत रैली का आह्वाहन किया जिसको हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज के सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ पदम श्री डॉक्टर बी पाल एवम डॉक्टर आरिज़ कादरी निदेशक प्रयागराज हॉस्पिटल के निदेशक ने रवाना किया इस मौके पर मेदांता हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर मोहम्मद जान हुसैन एवं मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शबी अहमद वा डॉक्टर राजुल अभिषेक कमला नेहरू कैंसर इंस्टीट्यूट के डॉक्टर नावेद वा डॉक्टर साकिब के साथ रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एकेडमिया के सभी सदस्य उपस्थित रहे