जंगली जानवरो की चपेट में आने से 38 भेड़ों की मौत,आठ घायल
जगतपुर । उतरांव थाना क्षेत्र के सरायवंशी गांव में बृहस्पतिवार की रात भेड़ों के झुंड पर जंगली जानवरों ने हमला कर दिया जिससे 38 भेड़ों की मौत हो गई।
वही आठ भेड़ गंभीर रूप से घायल हो गई। सरायवंशी गांव निवासी राम अचल पाल भेड़ पालन कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। बृहस्पतिवार की रात वह भेड़ों को बाहर बैठाकर घर के अंदर सोने चले गए। जहां कयास लगाया जा रहा है की रात में जंगली जानवरो ने हमला कर दिया। जिससे 38 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई। वही इस दौरान आठ भेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार को सुबह पशुपालक सोकर उठा तो उसको घटना की जानकारी हुई। तब तक आस पास के गांव के लोग भी मौके पर जमा हो गए। भेड़ों की मौत की सूचना पूर्व ग्राम प्रधान योगेश पाल ने जिलाधिकारी प्रयागराज, पशुपालन विभाग समेत अन्य अधिकारियों को दी। वही पशुपालक राम अचल पाल ने भी घटना की सूचना थाना उतरांव में दी । सूचना पर पशु विभाग के डॉक्टर मौके पर पहुंचकर घायल भेड़ों का इलाज किए । मृतक भेड़ों की कीमत तीन लाख के आस पास बताई जा रही है । भेड़ों के मौत पशुपालक के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट संदीप शुक्ला