October 27, 2024

सीडीओ प्रयागराज ने बरेठी ग्रामसभा का किया निरीक्षण गांव में बने अमृत वाटिका व प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

0

सीडीओ प्रयागराज ने बरेठी ग्रामसभा का किया निरीक्षण गांव में बने अमृत वाटिका व प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

प्रयागराज। ब्लॉक सैदाबाद के बरेठी गांव में स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बरेठी का शुक्रवार को सीडीओ प्रयागराज गौरव कुमार ने निरीक्षण किया।

विद्यालय में बने शौचालय, भवन, पानी की टंकी, आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका संगीता ने सीडीओ से कहा कि विद्यालय के कमरों की छत वारिस के समय टपकती है। जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। जहां सीडीओ ने उसे ठीक कराए जाने का आश्वासन देते हुए दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विद्यालय की साफ सफाई व मानक के अनुरूप रंगाई पुताई,खिड़कियों में जाली लगवाने के साथ खिड़की के पल्ले बदलवाने के लिए निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय में समर्सेबल से जो पानी आ रहा था । वह बालू युक्त होने के कारण बच्चों को पीने में समस्या हो रही थी। जिसका निस्तारण कराने के लिए बीडीओ सैदाबाद को सीडीओ ने निर्देशित किया। इसके बाद उनके द्वारा ग्राम सभा में बने शौचालय व गड्ढे देखे गए। इसके बाद बरेठी ग्राम सभा में बनाई गई अमृत वाटिका का निरीक्षण उनके द्वारा किए गया। जहां वह संतुष्ट नहीं दिखे। और ग्राम प्रधान व सचिव को बाउंड्री कराए जाने का निर्देश दिया। इसके बाद जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पानी की टंकी के निरीक्षण के दौरान ठेकेदार द्वारा सिर्फ बोर के अलावा तीन माह से कोई काम न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसके बाद ग्राम सभा पकरी में बने जल जीवन मिशन के अंतर्गत बने पानी की टंकी का निरीक्षण किए। इस मौके पर पीडी प्रयागराज अशोक कुमार, बीडीओ सैदाबाद आरके सेठ ग्राम प्रधान बरेठी राम दीन भारतीया, सचिव नेहा राय, पवन सिंह बीडीसी, आदि लोग मौजूद रहे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट संदीप शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *