मर्दापुर में देशी शराब की दुकान हटाने के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन
मर्दापुर में देशी शराब की दुकान हटाने के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन
उतराव प्रयागराज। उतरांव थाना क्षेत्र के मर्दापुर गांव में बस्ती से लगा हुआ सरकारी देशी शराब की दुकान को हटाने के लिए ग्रामीणों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया।
उतराव थाना क्षेत्र मर्दापुर गांव में नेशनल हाईवे से कुछ दूरी पर सरकारी ठेका देशी शराब की दुकान है। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब की दुकान बस्ती के बीच में होने से वहां पर नशेड़ियों का जमावड़ा होता है। जिससे मुख्य मार्ग से जा रहे महिलाओं व बालिकाओं के साथ नशे में लोग अभद्रता व छेड़खानी गाली गलौज जैसी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।जिसको लेकर सोमवार को सरकारी देसी शराब की दुकान पर दर्जनों की संख्या में महिलाओं बच्चे व पुरुष पहुंच कर शराब की दुकान को खोलने नहीं दिया और अपनी मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों का मांग है कि बस्ती में खुले सरकारी देशी शराब को हटाकर दूसरे जगह खोला जाए जिससे गांव के लोग सुरक्षित रहे। सूचना पर 112 नंबर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराया।ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ठेके पर सुबह शाम अराजकतत्वों का जमावाड़ा होता है। इससे उधर से निकलने वाली गांव की महिलाओं व लड़कियों के साथ वहां मौजूद लोग अभद्र व्यवहार करते हैं। विरोध के दौरान राकेश कुमार, भूजई,मीरा देवी,नगीना देवी,सोना देवी,कुंती देवी,सितारा देवी,शांति, गीता,अंजना,मोतीलाल,रामबाबू, खिलाड़ी,अशर्फीलाल,बृजलाल, पुरुषोत्तम लाल,ओमप्रकाश, अरुण कुमार आदि लोग मौजूद रहे। इस बारे में आबकारी निरीक्षक दिनेश का कहना है कि कुछ लोग लाभ लेने के लिए ऐसा कर रहे है। ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन करना अनुचित है। कई वर्षों से वहां दुकान संचालित हो रही है कभी भी विरोध नहीं किया गया।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट संदिप शुक्ला