गले में मोदी की तस्वीर की माला पहने पैदल ही चल पड़ा मोदी की पूजा करने
गले में मोदी की तस्वीर की माला पहने पैदल ही चल पड़ा मोदी की पूजा करने
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में वैसे तो लाखों दीवाने युवाओं की संख्या हैं उन्हीं में से एक ऐसा भी एक युवक प्रयागराज के संगम में दिखा जो मोदी को भगवान मान उनकी पूजा के लिए पैदल ही दिल्ली रवाना हुआ।
यह युवक प्रयागराज के कौधियारा कुकुटी गांव का प्रतीक कुमार भारतीय है जिनकी उम्र लगभग 27 वर्ष है। प्रतीक दो भाई पांच बहन में सबसे छोटे हैं। वो एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है। उन्होंने शिक्षा में स्नातक व बीएड की डिग्री ले रखी है। प्रतीक बताते हैं कि वो प्रधानमंत्री मोदी जी से इतना क्यों प्रभावित है तो उन्होंने बताया कि वो उनकी कार्यशैली व उनके द्वारा लाई गयी योजनाओं से गरीबों का बहुत कल्याण हो रहा है। शौचालय योजना से भी प्रभावित दिखे। राम मंदिर बन जाने से भी वो खुश दिखे। लगभग 50 किलोमीटर प्रतिदिन पैदल चलने का संकल्प लिया है। रविवार को सुबह प्रतीक संगम से गंगाजल भरकर पैदल दिल्ली की ओर चल पड़े हैं दिल्ली पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भगवान स्वरूप पूजा करेंगे व गंगाजल भेट करेंगे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट पंकज कुमार