जल निगम विभाग द्वारा जीटी रोड के किनारे घटिया किस्म की पुरानी पाइपलाइन बिछाए जाने से ग्रामीणों में रोष
जल निगम विभाग द्वारा जीटी रोड के किनारे घटिया किस्म की पुरानी पाइपलाइन बिछाए जाने से ग्रामीणों में रोष
प्रयागराज। क्षेत्र में जीटी रोड के चौड़ीकरण का काम विभाग द्वारा किया जा रहा है।
वहीं पर हडिया, सैदाबाद, जगतपुर, हनुमानगंज, आंदावा तक जल निगम द्वारा पाइप लाइन बिछाई जा रही है इसके लिए शासन से विभाग को 6 करोड रुपए मंजूर हुआ है। लेकिन आरोप है कि विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से जल निगम ठेकेदार नई पाइप न डालने के स्थान पर पुरानी व घटिया किस्म की पाइप डाल रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। क्षेत्र के संदीप कुमार, राजेश, गोलू, भोला , मुकेश आज लोगों ने मुख्य अभियंता जल निगम प्रयागराज का ध्यान आकृष्ट कराकर ठेकेदारों के मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की है। इस मामले में एक्सीएन ग्रामीण अमिताभ राज ने बताया कि जांच कराकर उक्त ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट संदीप शुक्ला