March 27, 2025

पथ विक्रेताओ ने धूम धाम से मनाया 75 वाँ गणतन्त्र दिवस

0

पथ विक्रेताओ ने धूम धाम से मनाया 75 वाँ गणतन्त्र दिवस

*स्वच्छता व पालीथिन का प्रयोग नही करने की शपथ ली*

*लघु व्यापारियो को उजाड़ने नहीं बसाने आया हुँ:- अपर नगर आयुक्त*

*लघु व्यापारियो ने कटरा, पीडीटंडन,जार्जटाऊन सहित मुख्य बाजारो में गणतन्त्र दिवस पर्व मनाया*

*प्रयागराज 26 जनवरी, लघु व्यापारियो फुटपाथ दुकानदारो ने आजाद हाकर स्ट्रीट वेन्डर युनियन के सदस्यो ने विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी कटरा पानी की टंकी चौराहा स्थित वेन्डर जोन में गणतन्त्र दिवस राष्ट्री पर्व पर अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय वर्तिका सिंह,सोनिका अग्रवाल रविशंकर द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया /राष्ट्रीय गान गाया राष्ट्रीय ध्वज को सलामी के साथ मुख्य आतिथियो का मो० अनस ने माला पहना कर स्वागत किया*।
*विशिष्ठ अतिथि पार्षद आकाश सोनकर अंशुमान गौड़ राजेश सिंह का स्वागत मो० नसीम ने किया*।
*संगठित हो सघर्ष करने का प्रतिफल हिन्दुस्तान के लोकतन्त्र ने आप सभी को संवैधानिक अधिकार कानूनी अधिकार दिया रवि शंकर द्विवेदी*
*मुख्य अतिथि ने कहा प्रधानमन्त्री के ड्रीम प्रोजेन्ट स्ट्रीट वेन्डरो को स्मार्ट सिटी मिशन योजना के अर्तगत वेंडर जोन में व्यवस्थित तरीके से बसाया जाये टी वी सी कमेटी द्वारा अब तक 18 वेन्डर जोन पारित कर कार्य प्रारम्भ हो गया।*
*संगठित होकर अपने कानूनी अधिकार के प्रति संधर्ष करने से न्याय मिलेगा आकाश सोनकर पार्षद संरक्षक*
*कार्यक्रम आयोजक मो० अनस अरविन्द यादव शैलेन्द्र कुमार मुकेश सोनकर मो० एहसान शिखा खन्ना पंवन वाधवानी अजय सोनकर मो० अकबर मो० अफजल पंकज सोनकर संटी सरदार इरफान अवधेश निषाद डा० प्रमोद शुक्ला अजय सोनी विकास इस्तीयाक मनदीप मनोज सेट्टी सुजीत सोनकर अनूप सिंह भरत लाल कारिया जंयत बाधवानी सुधाकर सिंह चौहान नरेश कुशावाहा आकाश  संदीप जयसवाल शिव कुमार मंगल खां सतीश कुमार  कटरा फल मण्डी पीडी टन्डन जार्जटाऊन एजी आफिस सहित सभी मुख्य बाजारो के सभी सदस्यो ने वेन्डर जोन को तीरंगें गुब्बारो से सजाया पूरी मण्डी में मिठाइ बांट कर गणतन्त्र दिवस धूम धाम से मनाया* युनियन के पदाधिकारियो ने एक दूसरे को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *