पंचवर्षीय कार्यकाल से उत्तर प्रदेश शासन में पिपरी कॉलोनी में अतिक्रमण का मुद्दा
नगर पंचायत पिपरी के पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल से उत्तर प्रदेश शासन में पिपरी कॉलोनी में अतिक्रमण का मुद्दा उठता रहा है, जिस पर उत्तर प्रदेश शासन ने अपना मंतव्य स्पष्ट नहीं किया है। उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम लिमिटेड से रार ले चुके नगर पंचायत पिपरी की कार्रवाई से लोग अनजान हैं किंतु इसी बीच उच्च अधिकारियों के निर्देशन में उप जिलाधिकारी दुद्धी सोनभद्र ने तुरा चौराहे स्थित दुकान संख्या ए-1(T) को अधिशासी अभियंता रिहंद कॉलोनी सिविल अनुरक्षण खंड पिपरी एवं पुलिस विभाग की उपस्थिति में सील बंद कर जब्त कर लिया है। जानकार बताते हैं कि प्रशासन द्वारा पिपरी के नागरिकों को स्पष्ट संदेश दिया है कि भीड़भाड़ वाले इलाके तुरा चौराहे स्थित दुकान का जब्तीकरण किया जा सकता है तो पिपरी के अन्य इलाकों से अतिक्रमण को मुक्त कराया जाना क्या ही बड़ी बात है। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर की गई कार्रवाई से नगर पंचायत पिपरी में भय का माहौल व्याप्त है। अभी तक अध्यक्ष, नगर पंचायत पिपरी ने अतिक्रमण पर की गई कार्रवाई पर अपना मंतव्य स्पष्ट नही किए है।
www.khabarjagat24.com
रिपोरिपोर्ट मनोज सिंह राणा