बीएचयू छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
बीएचयू छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
प्रयागराज: वाराणसी स्थित आईआईटी बीएचयू में बीटेक की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला/ शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। गंगापार कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि बीएचयू में दो माह पूर्व छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपी देखे गए। बावजूद इसके आरोपियों को पूरी तरह से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने कहा की ने मांग की पीएम मोदी व सीएम योगी देश की बेटियों से इस मसले पर माफी मांगे। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने दो सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति सम्बोधित अपर जिलाधिकारी द्वितीय को सौपकर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्यवाई की मांग की।
इस दौरान: सुरेश यादव, प्रदीप मिश्रा अंशुमन, अरुण तिवारी, मुकुंद तिवारी, संजय तिवारी, हसीब अहमद, विक्रम सिंह पटेल राहुल कुशवाहा, दिनेेश सोनी, सुनील यादव, राजनीश कुमार, रोहित कुशवाहा, रामछबीले मिश्रा, राजेश राकेश, पीयूष यादव, दयाराम बिंद, हरिभान पटेल, पूनम यादव, रविन्द्र सिंह, जितेंद्र नायक, शुभम शुक्ला, सौरभ चौधरी, इश्तियाक अहमद, मुन्ना यादव, नागेश्वर पांडे, बबलू शुक्ला समेत आदि लोग मौजूद रहें।