September 21, 2024

शालीनता एवं श्रद्धा के साथ अपने कर्तव्य का पालन करना है अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला राजेश सोनकर

0

शालीनता एवं श्रद्धा के साथ अपने कर्तव्य का पालन करना है अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला राजेश सोनकर

प्रयागराज। रिजर्व पुलिस लाइंस माघ मेला के मानसरोवर सभागार में आज शुक्रवार को आयोजित पुलिस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न जनपदों से आए अधिकारियों कर्मचारियों को अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला राजेश सोनकर के द्वारा माघ मेला क्षेत्र मे ड्यूटी के दौरान श्रद्धालुओं के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में भी अवगत कराते हुए बताया गया कि शालीनता एवं श्रद्धा के साथ अपने कर्तव्य का पालन करना है। ड्यूटी के साथ दैनिक जीवन में भी मानव द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम एवं प्रभाव मनुष्य के जीवन पर अवश्य पड़ता है। अतः सभी पुलिसकर्मी निष्ठा एवं सेवा की भावना से अपने कर्तव्यों का संपादन करें। इसी क्रम में प्रशिक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक माघ मेला दिनेश कुमार यादव के द्वारा पुलिस कर्मियों को तनाव प्रबंधन, आचरण एवं व्यवहार और पुलिस बल के कर्तव्यों के निर्वहन के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम कलांश रेडियो इंस्पेक्टर माघ मेला के द्वारा मेला क्षेत्र में संचार योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र के द्वारा प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *