अवैध कनेक्शन काटने पर पिपरी वार्ड नंबर 10 की महिलाओं ने पिंपरी चौराहे सर्विस सेंटर पर किया हंगामा
अवैध कनेक्शन काटने पर पिपरी वार्ड नंबर 10 की महिलाओं ने पिंपरी चौराहे सर्विस सेंटर पर की हंगामा
सोनभद्र अवैध कनेक्शन काटने पर पिपरी वार्ड नंबर 10 की महिलाओं ने पिंपरी चौराहे सर्विस सेंटर पर की हंगामा।
पिंपरी नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 की महिलाओं ने बिजली विभाग सर्विस सेंटर में पहुंच के बिजली विभाग के ऊपर आरोप लगे डेढ़ महीने से हमारी बिजली काटी गई है हमारे बच्चों को पढ़ने लिखने में पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बिजली विभाग के अधिकारियों ने बात बोल आप लोग अवैध तरीके से बिजली चलाते थे, इसे आप लोग की लाइट काट दी गई है आप लोग मीटर लगाइए जब बिजली दी जाएगी, महिलाओं ने बिजली विभाग के गेट को कुछ देर बंद करके रखा गया काफी समझाने के बाद गेट से महिला हटी।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा