विधि छात्रों की संस्था एक सोच ने गरीब बच्चों को पुस्तक व गर्म वस्त्र व बुज़ुर्गों को बांटे कम्बल
विधि छात्रों की संस्था एक सोच ने गरीब बच्चों को पुस्तक व गर्म वस्त्र व बुज़ुर्गों को बांटे कम्बल
एडवोकेट सैय्यद अब्बास हुसैन द्वारा स्थापित एक सोच संस्था की ओर से पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी भीषण ठंड से ग़रीबों को राहत देते हुए जहां गर्म कपड़े ,स्वेटर ,जैकेट ,मोज़े ,टोपी ,मफलर व कम्बल बांटा तो वहीं ग़रीब बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करते हुए पुस्तकें बस्ता पेन्सिल व टिफिन बॉक्स आदि वितरित किया। सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया कि अब्बास हुसैन लगभग सात वर्षों से समाज के निम्न स्तर के लोगों को जहां लगातार प्रोत्साहित करने को शिक्षा व स्वास्थ्य व तमाम तरीक़े अपना कर स्वच्छता के साच जीवन यापन में भागीदारी करते हुए कार्य कर रहे हैं वहीं उनकी संस्था एक सोच से जुड़े विधि छात्रों व अन्य लोग हमेशा सहयोग में लगे रहते हैं।सपा महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन के सुपुत्र अब्बास हुसैन के सामाजिक कार्यों की हर ओर चर्चा के साथ सराहना मिलती रहती है।इनके हर क़दम पर साथ रहने वाले बशर ऐजाज ,सैफ सिद्दीकी ,आरिश हसन ,नासिर हुसैन ,अहद , शिवेन्द्र त्रिपाठी ,ईसा मोहम्मद खान ,हशम अंसारी ,शाश्वत त्रिपाठी ,अंश त्रिपाठी ,अली अब्बास ,मोक़ीम सिद्दीकी ,फ़राज़ खान ,ज़हीन नक़वी ,शुजा अब्बास आदि रहे।