अटेवा की मण्डल समीक्षा बैठक प्रयागराज मे सम्पन्न
अभी तत्काल मे हुये पांच विधान सभा की चुनाव मे ओ पी एस मुद्दा जीता है – *श्री दानिस इमरान आईटी सेल प्रदेश प्रभारी*
आज दिनांक 24 दिसम्बर को प्रदेश नेतृत्व अटेवाके आह्वान पर आज प्रयागराज मण्डल की समीक्षा बैठक प्रयागराज स्थित पी0डब्लू0डी0 मिनिस्टरियल सभागार में जिला कार्यकरिणी अटेवा प्रयागराज की मेजबानी में प्रदेश संगठन मन्त्री श्री अशोक कनोजिया की अध्यक्षता मे हुई जिसका संचालन जिला मंत्री श्री आर के यादव ने किया l
समीक्षा हेतु प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी/समीक्षा प्रभारी कुलदीप सैनी जी, मण्डल अध्यक्ष कानपुर श्री पंकज शंखवार जी चारों जनपद के पदाधिकारियों से बिंदुआर समीक्षा करते हुये कहा कि अटेवा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री विजयकुमार बंधू जी के नेतृत्व मे आधी आबादी महिलाओं बहनों को आगे रखिए, बहनों के नेतृत्व मे पुरानी पेंशन बहाल होगी l
आईटी सेल प्रदेश प्रभारी श्री दानिस इमरान ने अपने सम्बोधन मे कहा कि अभी तत्काल मे हुये पांच विधान सभा की चुनाव मे ओ पी एस मुद्दा जीता है आने वाले 24 लोकसभा के चुनाव मे यदि पुरानी पेंशन नहीं लागू होगी तो शिक्षक और कर्मचारी ओट फॉर ओ पी एस के माध्यम से अपने मुद्दे के लिए संघर्ष करेगा l
धन्यवाद ज्ञापित करते हुये उपरोक्त जानकारी अटेवा जिला मिडिया प्रभारी रविशंकर मिश्र कर्मचारी नेता ने दिया l
बैठक मे मण्डल अध्यक्ष राकेश जी, विनोद त्रिपाठी जी सहित बैठक में चारों जिलों के जिलाध्यक्ष प्रयागराज , कौशांबी , फतेहपुर और प्रतापगढ़ जीतू भाई, कुशल सिंह, निधान सिंह, सी पी राव जी एवं सभी जिलों के महामंत्री आर के यादव जी, कर्ण सिंह, सहित चारों जिलों के जिला कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, धीरज सिंह, देवेन्द्र पांडे, सुरजीत सिंह और जिला संयोजिका नीलम सिंह जी, पार्वती विश्वकर्मा जी, डॉ अश्फिया मजहर जी, कंचन सिंह उपस्थित रहीं। जिला संयोजिका प्रयागराज श्रीमती नीलम सिंह ने कार्यकारिणी प्रयागराज की तरफ से दोनों समीक्षा पर्यवेक्षकगण का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया । बैठक में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर दिए सभी बिंदुओं व एजेंडा पर चर्चा परिचर्चा हुई । सभी प्रदेश , मण्डल एवं ज़िला पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रमों एवं संगठन की मजबूती हेतु अपने अपने सुझाव दिए।