दिव्यांग युवक द्वारा ग्राम सचिव से आवास की जानकारी मांगना उस वक्त भारी पड़ गया
दिव्यांग युवक द्वारा ग्राम सचिव से आवास की जानकारी मांगना उस वक्त भारी पड़ गया
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में एक दिव्यांग युवक द्वारा ग्राम सचिव से आवास की जानकारी मांगना उस वक्त भारी पड़ गया जब इस बात से नाराज़ ग्राम सचिव ने दिव्यांग की पिटाई कर दी।
पिटाई से आहत युवक ने एसडीएम डुमरियागंज को प्रार्थना पत्र देकर करवाई की मांग की। आप को बता दें कि जनपद सिद्धार्थ नगर के विकास खण्ड डुमरियागंज के ग्राम जब्जौव्वा के एक दिव्यांग युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं अपने आवास की जानकारी मांगने खण्ड विकास अधिकारी से मिला। विकास खण्ड अधिकारी ने मुझे ग्राम सचिव के पास भेज दिया जहां पर मेरे द्वारा जानकारी मांगने पर ग्राम सचिव गुस्सा हो गए और दरवाजा बंद करके मुझे मारने लगे। मैं किसी तरह से जान बचाकर भागा और इसकी शिकायत खण्ड विकास अधिकारी से की मगर मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्राम सचिव ने कहा जो करना है करलो मेरा कुछ नही बिगड़ेगा। इस मामले पर मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि मामला जानकारी में आ चुका है पीड़ित और सचिव की बीच कहा सुनी हुई है मारपीट की जानकारी नहीं है अगर लिखित शिकायत मिलती है तो जो भी करवाई होगी की जाएगी।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी