केऔसुब इकाई रिहंद संरक्षिका ने बांटे बुजुर्ग एवम निर्धन ग्रामीणों को कम्बल एवं स्कली बच्चों को स्वेटर
केऔसुब इकाई रिहंद संरक्षिका ने बांटे बुजुर्ग एवम निर्धन ग्रामीणों को कम्बल एवं स्कली बच्चों को स्वेटर
सोनभद्र। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की इकाई आरएचएसटीपीपी रिहंद की महिला संस्था संरक्षिका सदस्यों ने अपने परिवारीक कर्तव्य के आलावा समाजिक दायित्व को बखूबी निभाते हुए।
दिनांक 22/12/23 को शांति नगर की सरकारी स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को इस कड़ाके की ठंड से राहत देने के लिए स्कूली ड्रेस स्वेटर का वितरण किया एवं दिनांक 23/12/23 को समय 11 बजे बुजुर्ग एवम निर्धन ग्रामीण को इस कड़ाके की ठंड से राहत देने के लिए कंबल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को इकाई की संरक्षिका संस्था की अध्यक्षता संगीता वर्मा एवं बिजपुर ग्राम पंचायत सदस्य एवम राज मिलान ग्राम प्रधान तथा हेडमास्टर सुमित्रा एकेडमिक रिसर्च पर्सन विनोद पांडे सीआईएसएफ बल सदस्यों और महिलाओं की मौजूदगी में इस पुण्य कार्यक्रम को सफल बनाया गया। कार्यक्रम के अंत ने संरक्षिका अध्यक्ष श्रीमती संगिता वर्मा ने बुजुर्गो से वार्ता किया एवम उनके सुख – दुःख के बारे में जानकारी प्राप्त किया और ठंड से अपना बचाव करने के लिए आवश्यक जानकारी दिए। स्कली बच्चों को टीवी मोबाइल से दूर रहने की शिक्षा दी एवं अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया । संरक्षिका अध्यक्षा महोदया के द्वारा बताया गया कि हमारे केऔसुब के बल सदस्यों के प्रयत्न एवं प्रयासों के द्वारा ही समाजिक कार्य सम्पन्न हो पाया है। गामिण बुजुर्ग एवं विधालय के शिक्षक के साथ आस-पास के ग्राम पंचायतों के प्रधानो द्वारा इस कार्य का बहुत प्रशंसा किया गया।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा