तहसील में आमने-सामने हुए अधिवक्ता, जमकर हुआ बवाल
तहसील में आमने-सामने हुए अधिवक्ता, जमकर हुआ बवाल
प्रयागराज के हंडिया तहसील में अधिवक्ता आपस में भिड़ गए, इसके बाद बड़ा बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि एक फरियादी की समस्या को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। बता दें कि बृहस्पतिवार को भी तहसील परिसर में वकीलों के बीच हाथापाई हुई थी। शुक्रवार सुबह फिर वकील आपस में भिड़ गए। इससे तहसील परिसर मे तनाव का मौहाल बना हुआ है। यहां भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद हंडिया अशोक कुमार मिश्रा बरोत में बृहस्पतिवार को किसी जमीन की पैमाई से मौके पर कई अधिवक्ताओं के साथ जमीन को नाप करना चाहते थे जिसमें विपक्ष वकील भी मौके पर पहुंच गए और जिसे कहां सनी मौके पर हुई थी उसी को लेकर के अधिवक्ता परिषद हंडिया चेंबर में आपस में कहा सुनी और तू तू मैं मै के बाद जमकर मारपीट और बवाल हो गया जिसको देखते हुए अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष भूपेंद्रपात मिश्रा ने एसीपी और डीपी को फोन कर अवगत कारण और मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था कायम की खास बातचीत में अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष भूपेंद्रपात मिश्रा ने बताया की अधिवक्ता जमीनों के ठेकेदार बनते हैं जमीनों का ठेका लेते हैं और पैसे के एवज में किसी भी हद तक जा सकते हैं l ऐसे अधिवक्ताओं के खिलाफ हम बार काउंसिल में जाएंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई कराएंगे खास बातचीत में अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि यहां इसी तरह से अधिवक्ता दबंगई करके लोगों को गलत नाप जोक और गलत कामों में प्रोत्साहित करते हैं और खुलकर दबंगई करते हैं।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार