किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
प्रयागराज: किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण की मांग की। गुरुवार को गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसियों का कहना था कि वर्तमान सरकार में किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। डीएपी व खाद के आसमान छूते भाव ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी। प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने कहा किसानों को अनुदानित मूल्य पर खाद-बीज मुहैया कराने के लिए खोले गए कैम्प कार्यालय का भी कोई लाभ इन्हें नहीं मिल रहा है।जिला शहर कमेटी के प्रवक्ता हसीब अहमद ने कहा की यूरिया-डीएपी खाद के दाम में वृद्धि से किसान परेशान है। कुछ खाद दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर यूरिया-डीएपी की बिक्री की जा रही है। ऐसे में किसान काफी परेशान है। कांग्रेसियो ने दो सूत्री ज्ञापन में जल्द समस्या का समाधान किये जाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालो में: सुरेश यादव, मुकुंद तिवारी, संजय तिवारी, हसीब अहमद, रजनीश विश्रामदास, रईस अहमद, अजय श्रीवास्तव, एतेश्याम अहमद, सुनील यादव, नदीम अहमद, राजबहादुर यादव, मकबूल अंसारी, संतोष दुबे, राधे श्याम, राममूर्ति प्रजापति, राकेश पटेल रंजीत सिंह, शिवम कुमार, सर्वेश यादव, धर्मेद्र पटेल, मोहन तिवारी, छोटेलाल पटेल, अजीत कुशवाहा, संतोष सिंह, ओम प्रकाश बिंद, जितेश मिश्रा, लाल सिंह पटेल, महेंद्र प्रताप सिंह, बलवंत राव, रंजीत गुप्ता, विकास चौरसिया समेत आदि लोग मौजूद रहें।