November 9, 2024

राष्ट्रीय शिल्प मेला में बिखरी लोक कला की छटा, स्टार नाइट में कल मानक अली अपनी प्रस्तुति देंगे

0

राष्ट्रीय शिल्प मेला में बिखरी लोक कला की छटा, स्टार नाइट में कल मानक अली अपनी प्रस्तुति देंगे।

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिल्प मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बुधवार को लोक कलाकारों ने कई प्रस्तुतियां दी। मुक्ताकाशी मंच पर गीत, नृत्य की धूम रही। लोक गायिका रश्मि अग्रवाल ने सुगम संगीत से मंच को सुशोभित किया। उन्होंने छाप तिलक सब छीनी री मोले नैना मिलाय के गीत गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद तू झूम-झूम, तू माने न माने दिलदारा एवं दमा-दमा मस्त कलंदर की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। मध्य प्रदेश से पधारे शशि कुमार पाण्डेय ने बघेली गायन की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने भगत कउन जियाबै दूनौ रइया औ मुनैया, विरहा- मुइयां ढाकि ले झुलनियां मा डाका परै, लाली लाली डोलिया व कजरारे नयन रतनारे की प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। मध्य प्रदेश का राई नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति पर खूब तालियां बजी। इसी कड़ी में कलाकारों द्वारा केरल का ओपन्ना व तमिलनाडु का कड़गम तथा छत्तीसगढ़ का पंथी लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
12 दिसंबर तक चलने वाले राष्ट्यी शिल्प मेले की छटा देखने के लिए दिन-प्रतिदिन लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग खरीददारी के साथ ही साथ विविध व्यंजनों का स्वाद ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे