October 25, 2024

नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की 61वी वर्षगांठ पर जिलाधिकारी नियंत्रक ध्वजोत्तोलन एवं रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

0

नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की 61वी वर्षगांठ पर जिलाधिकारी नियंत्रक ध्वजोत्तोलन एवं रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

प्रयागराज। दिनांक 6 दिसम्बर 2023 को 61वें नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा नियंत्रण केन्द्र कार्यालय परिसर में नागरिक सुरक्षा ध्वज के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में नवनीत सिंह चहल जिलाधिकारी नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा प्रयागराज द्वारा ध्वजोत्तोलन किया गया। तद्धपरान्त महोदय द्वारा आपदा संबंधी उपकरणों का निरीक्षण किया गया एवं नागरिक सुरक्षा की शपथ ग्रहण करायी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नागरिक सुरक्षा दिवस के संदेश का पाठन किया गया। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा, भारत सरकार विनोद कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट द्वारा निदेशक, नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश अशोक कुमार, एसपी-प्रोटोकाल, हाईकोर्ट ने गृह सचिव, नागरिक सुरक्षा भारत सरकार से प्राप्त संदेशों को वाचन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में नागरिक सुरक्षा प्रयागराज के कियाकलापों की प्रशंसा करते हुए एयर फोर्स डे एवं देव दीपावली पर किये गये कार्यो को सराहा एवं भविष्य में निस्न्तर सकिय रहते हुए अपने कार्यों को करते रहने की अपेक्षा की गयी। मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) महोदय ने अपने उद्बोधन में निष्काम कार्य करने वाले वार्डन पदाधिकारियों “सर्व भूत हिते रतः” की भावना से कार्य करने के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में जिलाधिकारी के समक्ष नरेन्द्र शर्मा, उपनियंत्रक द्वारा नागरिक सुरक्षा का परिचय, आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ वर्ष भर में नागरिक सुरक्षा के वार्डनों द्वारा सम्पादित सभी महत्वपूर्ण कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया गया। अनिल कुमार, चीफ वार्डेन ने नागरिक सुरक्षा की आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन सादिक हुसैन सिद्दीकी, डिप्टी चीफ वार्डन एवं कार्यक्रम का संचालन रौनक गुप्ता, डिवीजनल वार्डेन रिजर्व द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रसन्न कुमार सक्सेना, कर्नल, 16 यूपी बटालियन, एनसीसी, अभिन्न श्याम गुप्ता, बैडमिंटन खिलाडी, डॉ राजीव कुमार पाण्डेय, चीफ फावर आफिसर, अमित कुमार, यातायात निरीक्षक, जिला कमाण्डेण्ट होमगार्ड आदि अधिकारियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर) नगर मजिस्ट्रेट, कर्नल, एनसीसी महोदय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को अपने कर कमलों से प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया गया। उक्त के पश्चात मतदाता जागरूकता हेतु रैली, रुटमार्च को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जिसमें पुलिस बैण्ड, पीएसी बैण्ड के पीछे-पीछे बड़ी संख्या में समस्त प्रखण्डों के बैनर सहित नागरिक सुरक्षा के वार्डन , स्वयंसेवकगण, अग्नि शमन विभाग, चिकित्सा विभाग, एनसीसी कैडेट्स, आदि ने प्रतिभाग किया। ध्वजोत्तोलन स्थल पर महिला पदाधिकारियों द्वारा फूलों की रंगोली सजाई गई तथा आज के कार्यक्रम का शुभारम्भ मनोज कुमार गुप्ता एवं स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं वंदेमातरम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक, राकेश कुमार तिवारी, समस्त प्रखण्डों के डिवीजनल वार्डन महेन्द्र सक्सेना, राजीव भनोट, संजीव वाजपेयी, श्रीकृष्ण तिवारी, डिवीजनल वार्डेन रिजर्व रौनक गुप्ता, डिप्टी डिवीजनल वार्डन रिजर्व राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकान जी डिप्टी चीफ वार्डन मनी मेहरा, स्टाफ आफिसर रवि शंकर द्विवेदी, समस्त आईसीओ, पोस्ट वार्डेन, सेक्टर वार्डेन, व स्वयं सेवकों सहित लगभग 500 सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे