December 2, 2024

जल जीवन मिशन के तहत जल ज्ञान यात्रा का शुभारम्भ, स्कूली बच्चों को भी किया गया इस योजना में शामिल

0

जल जीवन मिशन के तहत जल ज्ञान यात्रा का शुभारम्भ, स्कूली बच्चों को भी किया गया इस योजना में शामिल

स्कूली बच्चों को जल संचयन के तरीके बताना यात्रा का उद्देश्य,

जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद और जिलाधिकारी ने झंडी दिखाकर यात्रा की रवाना,

यात्रा के दौरान स्कूली बच्चे खटान पेयजल योजना जाएंगे,पानी को कैसे उनके घर पहुचाया जाता है तथा पानी को साफ करने व पानी को बचाने के तौर तरीके सीखेंगे,जिससे बच्चे अपने गांव घर मोहल्ले में होने वाली पानी की बर्बादी को रोकने में सहायक होंगे,राजकीय इंटर कालेज के मैदान से सैकड़ो स्कूली बच्चे हुये रवाना, जल की महत्ता और हर घर जल योजना से गांव गांव में करेंगे जागरूक।
बता दे कि आज जल जीवन मिशन से स्कूली बच्चों को जोड़ने के महाअभियान ”जल ज्ञान यात्रा”का शुभारंभ हुआ।

राज्य सरकार की अनूठी पहल पर देश में पहली बार भावी पीढ़ी को जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का सहभागी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में “जल ज्ञान यात्रा” का शुभारंभ किया गया है। आज बांदा में होने जा रही जल ज्ञान यात्रा, का शुभारंभ जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद और जिलाधिकारी दुर्गा
शक्ति नागपाल द्वारा प्रातः 9 बजे जीआईसी मैदान से जलज्ञान यात्रा हेतु जाने वाले बच्चों को बसों में बैठाकर हरी झंडी दिखाकर भेजा गया और सरकारी स्कूलों के बच्चों को पेयजल परियोजनाओं का भ्रमण कराया गया ,बच्चों को जल जांच की प्रक्रिया दिखाने के साथ ही भूजल उपचार और अन्य संबंधित मुद्दों की जानकारी दी जाएगी।

बांदा से खटान इंटेक वेल पर स्कूली बच्चों को ले जाया गया, यहां पीने के पानी को कैसे पेयजल परियोजना तक पहुंचाया जाता है और फिर वहां से कैसे ग्रामीण परिवारों तक पानी पहुंचता है इसकी जानकारी दी जाएगी।

इंटेक वेल से स्कूली बच्चों को खटान जल शोधन संयंत्र ले जाया जाएगा। यहां से ग्रामीणों को दी जाने वाली पानी सप्लाई प्रक्रिया दिखाई जाएगी।

जल जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जल की महत्ता और हर घर जल योजना से गांव-गांव में आए बदलाव की जानकारी दी जाएगी।
फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से स्कूली बच्चों को जल गुणवत्ता जांच करके दिखाई जाएगी और जल गुणवत्ता जांच के फायदे भी बताए जाएंगे।
इस अवसर पर पदम श्री उमा शंकर पांडे भी उपस्थित रहे

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे