आईएएस अफसर एक्टिंग में दिखाएंगे अपना टैलेंट इस्तीफा मंजूर
आईएएस अफसर एक्टिंग में दिखाएंगे अपना टैलेंट इस्तीफा मंजूर
लखनऊ योगी सरकार ने आईएएस अफ़सर अभिषेक सिंह का इस्तीफ़ा मंज़ूर करने के साथ केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को भेज दिया है। कई फिल्मों में काम कर चुके अभिषेक सिंह वर्ष 2011 बैच के आईएएस हैं और काफ़ी समय से गायब रहने के कारण फरवरी 2023 से निलंबित चल रहे हैं। पिछले महीने उन्होंने प्रदेश के नियुक्ति विभाग को अपना इस्तीफा भेजा था। इस्तीफे के बाद अभिषेक सिंह के फिल्मों की दुनिया में पूूरी तरह सक्रिय होने या फिर सियासत में जाने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं।बता दें हाल ही में अभिषेक सिंह का थर्ड पार्टी नाम का एक गाना रिलीज हुआ है। इसमें सनी लियोन भी उनके साथ दिख रही हैं। अभिषेक सिंह ने पिछले हफ्ते सनी लियोन के साथ वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस की थी। अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में बांदा की डीएम हैं।अभिषेक सिंह के जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की भी चर्चाएं चल रही हैं। अभिषेक वर्ष 2015 में प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए। पांच साल बाद वापसी पर उन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रेक्षक बनाकर भेजा गया। वहां कार के आगे सेलिब्रिटी के अंदाज वाला उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो निर्वाचन आयोग ने 18 नवंबर 2022 को उन्हें प्रेक्षक ड्यूटी से हटा दिया।