पिता को मार डाला बेटे पर भी चलाया चाकू सड़क से बाइक नहीं हटाने पर बहा खून
मुजफ्फरपुर जिले के करणपुर दक्षिणी पंचायत के भगवानपुर डढियां गांव में सोमवार की सुबह सड़क से बाइक नहीं हटाने पर बदमाशों ने पिता-पुत्र को चाकू से गोद डाला। घटना में पिता रामनरेश राम उर्फ सटहू राम (62) की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से जख्मी पुत्र अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।हमले में मृतक के भाई रामसेवक राम की जान बच गई। तीनों गरहां स्थित छठ घाट से खुरदक बाजा बजाकर अपनी बाइक से डढियां स्थित घर लौट रहे थे। घटना के बाद हमलावर बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है।रामसेवक ने बताया कि वह भाई सटहू ,भतीजा दिनेश राम और चौपार के दो अन्य कलाकारों के साथ गरहां के सत्यनारायण भगत के छठ घाट पर खुरदक बजाने गए थे। सुबह घर लौट रहे थे। घर से लगभग 100 मीटर पहले बीच सड़क पर बाइक लगाकर जीतन भगत व कैलाश भगत खड़े थे। इससे असंतुलित होकर वे गिर पड़े। विरोध पर दोनों ने आंख में मिर्ची झोंक दी और चाकू से हमला कर दिया। रामसेवक ने बताया कि तीनों आंख मलने लगे। इसी बीच सटहू की गर्दन और दिनेश के पेट में चाकू मार दिया।